Home Bihar बिमला प्रसाद मेमोरियल एकदिवसीय महिला क्रिकेट कप कल,दो टीम घोषित ,देखें।

बिमला प्रसाद मेमोरियल एकदिवसीय महिला क्रिकेट कप कल,दो टीम घोषित ,देखें।

by Khelbihar.com

पटना 25 जनवरी:  गणतंत्र दिवस के पर केंद्रीय विधि एवं न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचनाप्रौद्योगिकी मंत्री की माता जी स्व.बिमला प्रसाद की स्मृति में होने वाले एक दिवसीयमहिला क्रिकेट कप की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी सचिव डॉ नादिरा सुल्तानाने दी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह दस बजे पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त सचिव श्रीमती मधु शर्मा, पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, बीसीसीआई क्यूरेटर सह पूर्व रणजी प्लेयर राजू वाल्श, वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, युवा कांग्रेस नेता दौलत इमाम,समाजसेवी इरशाद खान, समाजसेवी आमिर खान मौजूद रहेंगे।

नादिरा सुल्ताना ने बताया कि 17-17 प्लेयरों की दो टीमें बिमला प्रसाद एकादश और रानी झांसी एकादश के नाम से खेलेंगी।

दोनों टीम इस प्रकार से है : 

बिमला प्रसादएकादश : रानी कुमारी (कप्तान), याशिता सिंह, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, निक्की कुमारी, कृतिकुमारी, दिव्या भारती, अनन्या राज, शिल्पी कुमारी, दीपांजलि, शिखा भारती (विकेटकीपर),नेहा चौधरी (विकेटकीपर), श्वेता, वृष्टि, आरती रानी, शैली रंजन, ज्योति राय, प्रियंकाशर्मा। कोच-अली राशिद, मैनेजर-अभिनव तिवारी, मेंटर- मो.शाहरूदीन ।

रानी झांसीएकादश : सना अली (कप्तान), रिमझिम, वैदही यादव, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, सुधा कुमारी,दिव्या प्रियदर्शी, अंकिता यादव, गीतांजलि, अराध्या राज (विकेटकीपर), गार्गी सिंह(विकेटकीपर), आकांक्षा, श्रद्धा सक्सेना, शोभना साकेत, सिमरन प्रिया, तान्या रैना,सूर्या भारद्वाज। कोच-राजू वाल्श, मैनेजर-नवनीत कुमार, मेंटर-निलेश।

Related Articles

error: Content is protected !!