Home Bihar गणतंत्र दिवस के अवसर सैंड एथेलेटिक्स का आयोजन पटना में।

गणतंत्र दिवस के अवसर सैंड एथेलेटिक्स का आयोजन पटना में।

by Khelbihar.com

पटना 26 जनवरी: 72 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज सैंड एथेलेटिक्स का आयोजन किया गया जिसमें 1000मी. रेस ( लड़कियों ) के लिए एवं 1600 मी . रेस लड़कों के लिए रखा गया, आयोजन सचिव मोनू रंजन सर के द्वारा कराया गया |

यह प्रतियोगिता गुरुकुल फिजिकल सेंटर के बैनर तले कराया गया | सुबह 9 बजे झण्डातोलन का कार्यक्रम भी कराया गया, इस आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. गुरु रहमान सर , पुoअoनिo सह बिहार स्टेट हैंगर प्रभारी वल्डजीत कुमार, ऑफिसर अकादमी के संस्थापक शशि शरण सर एवं मुन्ना सर थे |

इस प्रतियोगिता में कुल 200 प्रतिभागी ने भाग लिया, जिसमे पुरुष वर्ग मे प्रथम द्वितीय , तृतीय , चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर क्रमशः सोनू, अजीत, रणविजय, मुकुल, रौशन ने बाजी मारी वहीं बालिका वर्ग के प्रतिस्पर्धा में क्रमशः श्वेता, परीणिता, प्रियंका, रेखा एवं अलका विजयी हुई इसी प्रतियोगिता में सबसे बेहतर प्रयास के लिए पुरुष वर्ग मे राजू रंजन एवं बालिका वर्ग में रेखा कुमारी को पुरस्कृत किया गया , उभरता खिलाडी के रूप मे अभिज्ञान अर्जित एवं अदम्या को पुरस्कृत किया गया |

आयोजन सचिव मोनू रंजन सर ने सभी को शुभकामनाएं दी एवं प्रोत्साहित किया. और आगे का अभ्यास कल से गांधी मैदान गेट नो. 5 के पास सुबह 7 से 10 एवं संध्या 4 से 6 प्रतिदिन कराया जायेगा.

Related Articles

error: Content is protected !!