Home उत्तर प्रदेशUTTAR PRADESH अवस्थी मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में गाजियाबाद को हराकर मेरठ बना चैंपियन।

अवस्थी मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में गाजियाबाद को हराकर मेरठ बना चैंपियन।

by Khelbihar.com

मुरादाबाद 7 फरवरी: रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे अवस्थी मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाइनल मुकाबला मेरठ और गाजियाबाद के बीच खेला गया जिसमें मेरठ ने गाजियाबाद को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया।।

मैच की पूरी रिपोर्ट देते हुए डीएसए सचिव एवं पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने बताया कि” आज फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर मेरठ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित35 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रनों के स्कोर बनाया।बल्लेबाज संदीप तोमर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 1 छक्के के मदद से 90 रन बनाए। इसके अलावे अंकुर मलिक ने 38 रन,अंकुर चौहान ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी ने गाजियाबाद के मंगेश 42 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि अन्य कोई भी गेंदबाजी कोई ख़ास गेंदबाजी नही कर सका।

जबाब में उतरी गाजियाबाद की टीम बल्लेबाजी मे कोई ख़ास साझेदारी नही कर सकी जिसके चलते इसके साथ ही नियमित अंतराल से विकेटो के पतझड़ लगा रहा इस बजह से गाजियाबाद की टीम सिर्फ 141 रन ही बना सकी।बल्लेबाज चिकारा 45 रनों की ठोस पारी खेली ।मेरठ की ओर से विवेक ने 18 रन देकर 3 विकेट,विशाल 35 रन देकर 3 विकेट झटके।

विजेता टीम मेरठ को चमचमाती ट्रॉफी के अलाबा 51000 रन का नगद ईनाम और उपविजेता टीम को 31000 का नगद ईनाम दिया गया। आज फ़ाइनल में मुख्य अतिथि यूपीसीए के डायरेक्टर व सचिव युद्धवीर सिंह उपस्थित थे।।

राकेश मिश्रा,डायरेक्टर यूपीसीए बतौर मुख्य अतिथि थे। इसके अलावा सतेंद्र चौहान, सचिव मेरठ क्रिकेट संघ भी उपस्थिति थे।

टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियो को विशेष पुरुस्कार दिया गया। संदीप तोमर को मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। बेस्ट बैट्समैन स्वस्तिक चिकारा । यश चौधिर को बेस्ट गेंदबाज चुना गया। सेमीफाइनल में हैट्रिक लेने वाले विशाल को विशेष पुरुस्कार दिया गया।।

आज के अंपायर सतेंद्र और विवेक थे जबकि स्कोरर चंद्रप्रकाश और जुबैर थे।फाइनल मुक़ाबके में भाड़ी संख्या में दर्शक के साथ पूर्व खिलाड़ी उपस्थित थे। पूर्व रणजी खिलाड़ी सुबोध गुप्ता,प्रदीप टंडन,बदरूद्दीन , आदित्य रस्तौगी, रज्जन,विपुल नजाकत,आदि उपस्थित थे। अवस्थी मेमोरियल कमिटी के अध्यक्ष एसपी ,उपाध्यक्ष तथा नितिन गुप्ता, सार्थक गुप्ता उपस्थित थे।।

Related Articles

error: Content is protected !!