Home Bihar अवधेश शर्मा सम्मान पाकर 52 पत्ती क्रिकेट लीग के विजेता व उपविजेता हुए गदगद

अवधेश शर्मा सम्मान पाकर 52 पत्ती क्रिकेट लीग के विजेता व उपविजेता हुए गदगद

by Khelbihar.com

पटना 26 फरवरी: टर्निंग प्वाइंट द्वारा आयोजित किए गए 52 पत्ती स्कूल क्रिकेट लीग के विजेता शोभित बांबर्स और उपविजेता आर.आई.टी.चैलेंजर्स टीम के खिलाड़ियों के साथ राज्य भर के खेल,कला, शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने वाली हस्तियों को आज महान समाजसेवी अवधेश शर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ी सम्मान पा कर गदगद हुए।

स्थानीय राजेंद्र नगर स्थित प्रेम चंद रंगशाला के प्रेक्षागृह में टर्निंग प्वाइंट द्वारा आयोजित रंगारंग सुरमयी कार्यक्रम के बीच सम्मान समारोह संपन्न हुआ।वैश्विक महामारी कोविड -19 गाइडलाइन का पालन कराते हुए इस समारोह की शुरुआत हर्षित मेहता (जॉनी) द्वारा गणेश बंदना पर प्रस्तुत किए भावपूर्ण नृत्य के साथ हुआ।मनीष द्वारा प्रस्तुत सोलो डांस ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। मौसम शर्मा की शिष्याओं व मनीष वाली ग्रुप नै भी शानदार नृत्य गीत पेशकर समारोह को रोमांचक बना दिया।

देश के चर्चित उद्घोषक में शुमार शैलेश कुमार श्रृंगार रस के साथ- साथ मनमोहक कविता व सवांद पाठ कर दर्शको को तालियां बनाने पर मजबूर कर दिया।इन्होंने कई ऐतिहासिक संस्मरण सुनाकर युवा वर्ग को मंत्रमुग्ध किया।समारोह का विधिवत रूप से उद्घाटन जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, बिहार प्लेयर्स संघ के मृत्युंजय तिवारी, भाजपा क्रीड़ा मंच के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, आईसीएआई के महताब आलम,52 पत्ती के एमडी सुनील सिंह, टर्निंग प्वाइंट के एमडी विजय शर्मा, ग्रामीण एजुकेशन एंड सोशल ट्रस्ट की सचिव पूजा वर्मा, श्रीमती मौसम शर्मा, अंतरराष्ट्रीय कोच अधिकारी मदनमोहन प्रसाद, राष्ट्रीय उद्घोषक शैलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।सभी मंचासीन अतिथियों व कलाकार को पुष्पगुच्छ, मोमेंट और अंगवस्त्र देकर अवधेश शर्मा सम्मान से नवाजा गया।

इस समारोह में 52 पत्ती  स्कूल क्रिकेट लीग में भाग लेने सभी 12 टीमों के प्रयोजक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों को अवधेश शर्मा खेल प्रोत्साहन सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में पटना की मेयर  श्रीमती सीता साहू को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।विक्रम के लोकप्रिय विधायक सिद्धार्थ सिंह भी विधान सभा से सीधे समारोह स्थल पर पहुंच सभी की हौसला आफजाई किया।सभी का स्वागत संतोष तिवारी ने और संचालन मृत्युंजय झा ने किया।

आज के समारोह में अवधेश शर्मा स्मृति खेल कला व शिक्षा सम्मान से सम्मानित हुए हस्तियों के नाम इस प्रकार है

खेल -अधिकारी एम.एम. प्रसाद  (लाईफ टाईम अचीवमेंट)

क्रिकेट कोच- रंजीत भट्टाचार्य, संतोष कुमार, कृष्णा पटेल, मुकेश कुमार,अमित कुमार,अजीत कुमार सिंह, एम.पी वर्मा,आर्यन कुमार, अशोक कुमार।

अंपायर – विकास कुमार, यतेंद्र कुमार, हिमांशु कुमार, रौशन,राजीव रंजन ।

स्कोरर – राजा कुमार।

स्पोर्ट्स प्रमोटर- सौरभ चक्रवर्ती, रंजीत बादल साह, सतीश राजू, एस.कुमार, सुमित शर्मा।

पिच क्यूरेटर – राजू वाल्श, देवी शंकर, राजीव नंदन,मंटू कुमार, शुभम कुमार।

महिला क्रिकेटर – प्रीति प्रिया, शिखा सिंह, रिमझिम कुमारी, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, कोमल कुमारी, रिषिका किंजल अराध्या राज।

राष्ट्रीय उद्घोषक – शैलेश कुमार, उद्घोषक-मृत्युंजय झा,

कलाकार -हर्षित शर्मा व मौसम शर्मा, शिक्षा- मिथिलेश कुमार, रोनित नारायण। स्वास्थ्य – आशुतोष कुमार, समाजसेवा – राजेश शर्मा, अभिषेक कुमार- ई.जी.स्टे।

Related Articles

error: Content is protected !!