Home झारखण्ड टीआरसीसी कुजू बना रामगढ़ गोपी साहू मेमोरियल सुपर डिवीजन लीग चैंपियन।

टीआरसीसी कुजू बना रामगढ़ गोपी साहू मेमोरियल सुपर डिवीजन लीग चैंपियन।

by Khelbihar.com

[ad_1]

रामगढ़ 27 फरवरी: रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित गोपी साहू मेमोरियल सुपर डिवीजन लीग टूर्नामेंट 2020-21 छठा एवं अंतिम सुपर डिवीजन लीग मैच टीआरसीसी कुजू बनाम यंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

यंग क्रिकेट क्लब सेंट्रल सौंदा टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। 40-40 ओवर के मैच में डीआरसीसी कुजू पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 313 रन बनाया। जीत के लिए 314 रन का लक्ष्य पर खेलते हुए यंग क्रिकेट क्लब 35.1 ओवर मे 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गया ।इस प्रकार टीआरसीसी कुजू 156 रन से मैच को जीता और इस जीत के साथ सेशन 2020-21 का विजेता बना और उपविजेता यंग क्रिकेट क्लब सेंट्रल सौदा को संतोष करना पड़ा ।

टीआरसीसी कुजू के मुख्य बल्लेबाज अजय वास्के की शानदार बल्लेबाजी उन्होंने अपनी टीम के लिए मात्र 66 बॉल में 17 चौके और तीन छक्के की सहायता से 102 रन बनाया उनके साथ अनिल कुमार 52 रन रंजीत अग्रवाल 40 रन आनंद कुमार 26 रन विकास कुमार 21 रन एवं कृष्णा कुमार 18रन, वही यंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाज रुद्राक्ष कुमार सिंह 8 ओवर में 70 रन खर्च कर 2 विकेट प्राप्त किया अमित मुंडा 8 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट आयुष कुमार सिंह 8 ओवर 43 रन 2 विकेट सनी भगत एवं अनिकेत को एक-एक विकेट मिला।

यंग क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज सुदाम मंचलवार 63 रन रौशन कुमार 16 रन एवं अनिकेत कुमार सिंह 13 रन. टीआरसीसी कुज्जू के गेंदबाज आशीष कुमार चौबे के शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने हैट्रिक विकेट के साथ 8 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट , सामंत कुमार 8 ओवर 19/2 एवं विकास कुमार तमारकर एवं रंजीत को एक-एक विकेट मिला आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टीआरसीसी कुजू के अजय वास्के को दिया गया.

सीसीएल भुरकुंडा एरिया के P.O. श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने पुरस्कार दीया उपस्थित आरसीए के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू निवर्तमान सचिव अरुण कुमार राय वीरेंद्र जैन वीनू ग्राउंड कोऑर्डिनेटर महेंद्र राणा थे ।

गोपी साहू मेमोरियल बी डिवीजन/ सुपर डिवीजन का आज दिनांक 27 फरवरी को अंतिम मैच फाइनल मैच के रूप में खेला गया टीआरसीसी कुजू विजेता बना और उपविजेता यंग क्रिकेट क्लब सेंट्रल सौंदा वर्तमान सेशन में

श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने उप विजेता एवं उपविजेता को बधाई देते हुए कहा कि उपविजेता को जीतने की काफी संभावना बनी रहती है क्योंकि हार से ही आगे का जीत का रास्ता मिलता है आज के दोनों टीमों को उन्होंने अपने शब्दों से बधाई दिया।

इस मौके पर अरुण कुमार राय ने दोनों टीमों को एंपायर स्कोर स्कोरर मुख्य अतिथि प्रेस प्रतिनिधि के सदस्यों को साथ ही हमारे ग्राउंड्स कोऑर्डिनेटर महेंद्र राणा जी को बधाई एवं शुभकामना दिया और कहा कि आपके मेहनत और सब के सहयोग से ही इतनी बड़ी टूर्नामेंट संपन्न हुई है और बताया कि आगामी सप्ताह में अंडर 16 का एक फाइनल मैच खेला जाएगा और उसी दिन दोनों टूर्नामेंट का प्राइस पारितोषिक कार्यक्रम किया जाएगा ।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!