Home Bihar पूर्णिया जिला जूनियर डिवीज़न लीग में एचिवर याक और मेल्बोर्न रेड विजयी

पूर्णिया जिला जूनियर डिवीज़न लीग में एचिवर याक और मेल्बोर्न रेड विजयी

by Khelbihar.com

पूर्णिया 27 फरवरी: स्थानीय डी एस ए मैदान मैं स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग का पहले सत्र में 10 वा सब जूनियर का मैच रामनगर वाइट गोल्ड बनाम एचिवर याक के बीच खेला गया, जिसमे एचिवर याक ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।

एचिवर याक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 149 रन बनाए । एचिवर याक के बल्लेबाज प्रिन्स ने नाबाद 72 रन एवं ऋषभ राज ने 16 रन बनाए । गेंदबाजी में रामनगर वाइट गोल्ड के तरफ से रोहित ने 04 ओवर में 18 रन देकर 03 विकेट एवं अभिजीत ने 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट ली ।

148 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर वाइट गोल्ड ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 132 रन बना सकी। रामनगर वाइट गोल्ड के तरफ से बल्लेबाजी में योगेश ने 31 रन, रौशन ने 20 रन बनाया । गेंदबाजी में एचिवर याक की तरफ से अयांक ने 4 ओवर में 29 रन देकर 02 विकेट, अनिकेत, प्रिंस, सिदार्थ ने 1-1विकेट लिया । इस प्रकार एचिवर याक ने 17 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया। इसलिए मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच एचिवर याक के बल्लेबाज प्रिंस बने । निर्णायक की भूमिका मैं काजल पोद्दार एवं राहुल स्कोरर अबू बकर थे।

आज का दूसरा मैच जूनियर डिवीज़न के मेल्बोर्न रेड बनाम ब्राइट स्टार वॉरियर्स क्लब के बीच खेला गया । जिसमे ब्राइट स्टार वारियर्स  ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । ब्राइट स्टार वारियर्स  पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के मैच में 22.3 ओवर में 10 विकेट खो कर 162 रन बना ली । ब्राइट स्टार वोर्रिएर के तरफ से बल्लेबाजी में साहिल ने 37 रन एवं दीपक ने 22 रन बनाए ।जबकि गेंदबाजी में मेल्बोर्न रेड की तरफ से आसिफ ने 5 ओवर 43 रन देकर 4 विकेट, फबाज ने 5 ओवर 27 रन देकर 03 विकेट लिया ।

162 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेल्बोर्न रेड ने 24.4 ओवर में 06 विकेट खोकर 163 रन ही बना ली। मेल्बोर्न रेड के तरफ से बल्लेबाजी मैं फबाज ने 52 रन एवं अंकित ने 48 रन बनाए । गेंदबाजी में ब्राइट स्टार वारियर्स  के तरफ से अमरनाथ ने 4.5 ओवर मैं 19 रन देकर 03 विकेट, आदित्या वर्मा ने 5 ओवर मैं 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किया । मेल्बोर्न रेड इस मैच को 04 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किया ।
प्लेयर ऑफ़ द मैच मेल्बोर्न रेड के आल राउंडर फबाज बने। निर्णायक में आसिफ अल्ताफ एवं सागर दास स्कोरर अंकित मिश्रा ।

इस मौके पर संघ के अध्यक्ष डॉ समी अहमद, सचिव गौतम चौधरी,सरजील अशर, विनोद जी , मंटू दा, ज्ञानबर्धन ,गुड्डू,प्रीतम सिंह आदि थे ।कल का मैच सब जूनियर पहला मैच डी ए पी एस स्कूल बनाम ग्लैक्सी महिला

Related Articles

error: Content is protected !!