Home Bihar ईस्ट चम्पारण जिला ए डिवीज़न लीग में ब्रावो एकेडमी विजयी व रॉयल सीसी रक्सौल रेड को वाक ओवर।

ईस्ट चम्पारण जिला ए डिवीज़न लीग में ब्रावो एकेडमी विजयी व रॉयल सीसी रक्सौल रेड को वाक ओवर।

by Khelbihar.com

मोतिहारी 27 फरवरी: गाँधी मैदान ग्राउंड-2 पर ईस्ट चम्पारण जिला संघ द्वारा आयोजित जिला लीग री-शिडयूल(डिवीजन-ए) के मैच में ब्रावो क्रिकेट एकेडमी ने एकतरफा मुकाबले में एनएनसीए को 10 विकेट से हरा दिया।

पहले खेलने उतरी एनएनसीए की टीम सिर्फ 61 रन पर ही लुढ़क गई।टीम की ओर से सिर्फ अमन ने दहाई का आकड़ा पार करते हुए 22 रन बनाए ।ब्रावो एकेडमी के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच आयुष वर्मा ने हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए जबकि ओजश वर्मा ने भी 4 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रावो एकेडमी ने बिना नुकसान के ही 6 ओवर में 67 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।उसके दोनों सलामी बल्लेबाज आदर्श 27* और निशांत 23* रन बनाए।मैच में अम्पायर की भूमिका में स्टेट पैनल के मो.कुद्दुस व डिस्ट्रिक्ट पैनल के आदर्श कुमार रहे जबकि स्कोरर की भूमिका मो.काजिम ने निभाया।

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष सह एनसीए लेवल ए कोच मनोज कनौजिया,चीफ-मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,क्लब प्रतिनिधि सह सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के सचिव गोपाल जी मिश्रा,खिलाडी प्रतिनिधि सुरेन्द्र पांडेय,कन्वेनर मो.आलमगीर, वरिष्ठ खिलाड़ी शैलेन्द्र मिश्र बाबा,राशिद जमाल खान सहित सैकड़ों खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही

रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल रेड को चंद्रशील मोतिहारी के खिलाफ मिला वाक ओवर।

ढाका में चल रहे स्व. रविशंकर सहाय मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग (ए डिवीजन) का 20वां मैच आज रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल रेड एवं चंद्रशील मोतिहारी के बीच खेला जाने वाला था लेकिन चंद्रशील मोतिहारी की टीम नियत समय के बाद भी नहीं पहुँच सकी जिस कारण रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल रेड को वाक ओवर मिला।

अम्पायरिंग की भूमिका में बद्दीउज्ज्मा साहब एवं अंकेश तैयार थे।स्कोरिंग के लिये राजू उपस्थित थे।मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया की मौके पर अध्यक्ष हारून खान,कन्वेनर असलम,रिजवान, आजम खान,शाहिद खान,साहेब खान,वलीउल्लाह खान,असरार,निखिल सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!