Home उत्तराखंड उधम सिंह नगर ग्रीन टीम ने जीता उधमसिंह नगर जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग का ख़िताब।

उधम सिंह नगर ग्रीन टीम ने जीता उधमसिंह नगर जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग का ख़िताब।

by Khelbihar.com

[ad_1]

उधम सिंह नगर 28 फरवरी: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वधान में अंडर 16 बालक वर्ग की जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता उधम सिंह नगर ग्रीन और उधम सिंह नगर ऑरेंज के मध्य फाइनल मैच डीपीएस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में खेला गया।

उधम सिंह नगर ऑरेंज की टीम के कप्तान ओम पांडे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उधम सिंह नगर ग्रीन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 210 रन सभी विकेट खोकर बनाएं। उधम सिंह नगर ग्रीन की टीम की तरफ से अरमान अब्बास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 84 रन बनाए। तनिष ने 35 रन, सौर्य गेरा ने 27 रन , कृष्णा गर्ग ने14 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। उधम सिंह नगर ऑरेंज की टीम की तरफ से प्रतीक नारंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 8 रन देकर 6 विकेट , और मोहम्मद नावेद ने तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए उधम सिंह नगर ऑरेंज की टीम साहित्य दशमलव 5 ओवर में 192 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें मृत्युंजय पांडे ने सर्वाधिक 44 रन रोहण जेटली ने 28 रन सुमित ने 26 रन और मोहम्मद नबी ने 20 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया ऑरेंज की तरफ से ऐश्वर्या सहारे ने 3 विकेट कृष्णा गर्ग ने 2 विकेट, राहुल और मनोज कुमार ने एक-एक विकेट लिए और उधम सिंह नगर ग्रीन टीम ने ऑरेंज टीम को 18 रन से हराकर अंडर 16 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता जीत ली ।फाइनल मैच के अंपायर सुमित घोष और मोहसिन खान ऑनलाइन स्कोरिंग तथा ऑफलाइन बलवंत सिंह ने की ।इस मैच के ऑब्जर्वर संदीप सिंह रहे।

इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष श्री अजय तिवारी जी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीपीएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य चेतन चौहान जी एमिनीटी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सुभाष अरोड़ा जी जेपीएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य हरेंद्र जी ,क्रिकेट एसोसिएशन उधम सिंह नगर के सचिव नूर आलम जी ,कोषाध्यक्ष राहुल पवार जी उपस्थित रहे कथा मोहम्मद कादिर खान गौरव तिवारी संदीप सिंह संतोष कुमार सुरेंद्र गंगवार राहुल कुमार मौजूद रहे

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!