Home उत्तराखंड चम्पावत जिला सीनियर लीग के लिए जिले में बनाए जायेंगे तीन टर्फ विकेट : नीरज वर्मा

चम्पावत जिला सीनियर लीग के लिए जिले में बनाए जायेंगे तीन टर्फ विकेट : नीरज वर्मा

by Khelbihar.com

[ad_1]

चम्पावत 28 फरवरी: चम्पावत जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने एवं जिले में क्रिकेट के विकास के लिए तत्पर रहने वाले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ चम्पवात के सचिव नीरज वर्मा लगातार कार्य कर रहे है। पिछले चम्पावत के अंडर-16 खिलाड़ियों के लिए एक टूर्नामेंट का आयोजन कर जिले में नव वर्ष में जिले के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया।

इसी मैदान में आयोजित होंगे सीनियर जिला लीग ,टर्फ विकेट बनाया जायेगा

आज बनबसा में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चम्पावत ने एक बैठक आयोजित की। जिसमे पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब चन्द फार्म बनबसा के सदस्यों के बीच कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों के बीच सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया कि आगामी क्रिकेट सीनियर क्रिकेट लीग इसी ग्राउंड पर करायी जायेगी।टर्फ विकेट के निर्माण के लिए मिट्टी मंगा दी गयी है ।जनपद चम्पावत में 3 टर्फ विकेट बनने जा रही है । प्रथम-चन्द फार्म बनबसा ,द्वितीय -देवभूमि क्रिकेट स्टेडियम चल्थी, तृतीय -गोरल ग्राउंड चम्पावत।

इसकी जानकारी देते हुए सचिव नीरज वर्मा ने कहा हमारा मकशद क्रिकेटरो को अच्छी सुविधा देना है ताकि खिलाड़ियों जिले के साथ साथ पूरा उत्तराखंड का नाम रोशन करे एवं देश का प्रतिनिधित्व करे।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!