Home Bihar अररिया जिला सुपर लीग में इमरान के 92 रन की अर्धशतकीय पारी से जीएमसीसी विजयी

अररिया जिला सुपर लीग में इमरान के 92 रन की अर्धशतकीय पारी से जीएमसीसी विजयी

by Khelbihar.com

अररिया 28 फरवरी: 30 वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी के तीसरा सुपर लीग मुकाबला जोगबनी क्रिकेट क्लब जोगबनी और गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब अररिया का बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया।

निर्धारित 35 35 ओवर के इस मैच में टॉस गुड मॉर्निंग ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 316 रन बनाएं गुड मॉर्निंग की ओर से बल्लेबाजी करते हुए इमरान अहमद ने 92 जितेंद्र ने 43 आमिर ने 34 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। जोगबनी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अजीत ने तीन हर्ष ने दो विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी जोगबनी टीम के बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया परंतु पूरी टीम 32 . 3 ओवर में 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अपनी टीम की ओर से खेलते हुए रितिक ने 56 साहिल ने 32 मिथिलेश ने नाबाद 24 रन बनाएं। गुड मॉर्निंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए जुलकरनैन 4 अभिजीत ने भी 4 विकेट लिए। मैच के अंपायर अनामी शंकर व गोपाल झा स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया।

आज के मैच के मुख्य अतिथि एसएसबी 52 बटालियन के सेकंड कमांडेंट श्री बृजेश कुमार थे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जिला क्रिकेट संघ के डॉक्टर सावन कुमार को भी पुष्पगुच्छ से देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम सत्येंद्र नाथ शरण सचिव ओम प्रकाश जयसवाल चांद आजमी अशोक मिश्रा सुनील कुमार जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मनोज बडेडिया डॉ आसिफ रशीद जयप्रकाश जयसवाल ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

सुपर लीग का चौथा मुकाबला 2 मार्च को फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ए और गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब और अररिया के बीच होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!