बक्सर 1 मार्च: बक्सर जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में युवराज क्रिकेट क्लब ने बॉयज क्रिकेट क्लब को 105 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी युवराज क्रिकेट क्लब के ओपनर बल्लेबाज विशाल ने शानदार शतक लगाया ।उन्होंने 15 चौके एवं तीन शानदार छक्के लगाकर 118 रन का स्कोर बनाया। इसके अलावे गोविंद ने 38 तथा सौरभ साहनी ने 25 रन का योगदान किया।शेष बल्लेबाज 2 अंक में पहुंचने में नाकाम रहे।अतिरिक्त के रूप में 44 रन बने। इस प्रकार निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 256 रन बने। बॉयज क्रिकेट क्लब की तरफ से अभिषेक ने 3, कैसर खान ने दो तथा अमन अफरीदी ने 1 विकेट प्राप्त किया।

इसके जवाब में बॉयज क्रिकेट क्लब ने 21.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 151 रन ही बना सका। जिसमें विवेक ने 34 रन विशाल कुमार ने 24,आदित्य चौबे ने 22 तथा प्रेम जयसवाल ने नाबाद 18 रनों का योगदान किया। पांच बल्लेबाज खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। अतिरिक्त के रूप में 50 रन बने। युवराज क्रिकेट क्लब की तरफ से सारुन ने सर्वाधिक पांच विकेट जबकि सत्यानंद एवं अंकित के दो-दो तथा रोहित से एक विकेट प्राप्त किया।

इस प्रकार युवराज क्रिकेट क्लब ने मैच 105 रनों के अंतर से जीत लिया। मैच में अंपायर आशीष एवं मृत्युंजय गोस्वामी थे। जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी जावेद अली निभाई। मैच के दौरान काफी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद थे । कल का मैच एस बी एस क्रिकेट एकेडमी तथा डायमंड क्रिकेट क्लब के बीच हवाई अड्डा ग्राउंड पर खेला जाएगा।

WhatsApp-Image-2021-03-01-at-5.24.41-PM-300x169 बक्सर(दुर्गा प्रसाद गुट)लीग:जूनियर लीग में युवराज सीसी व सीनियर में सम्राट सीसी विजयी

सीनियर डिवीज़न लीग में सम्राट क्रिकेट क्लब,ढेका ने मझरिया क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया
बक्सर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सम्राट क्रिकेट क्लब, ढेका ने मझरिया क्रिकेट क्लब को आसानी से 9 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

टॉस मझरिया क्रिकेट क्लब ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।लेकिन पूरी टीम 20.2 ओवर में 133 रन बना पाई जिसमें सर्वाधिक 23 रन अजय तिवारी ने बनाया ।जबकि शिवम सिंह ने 20, किट्टू सिंह ने 18 ,नीलकमल एवं कपिल मुनि ने 12-12 रनों का योगदान किया। शेष बल्लेबाज 2 रन का आंकड़ा न छू सके। अतिरिक्त के रूप में 26 रन बने ।सम्राट क्रिकेट क्लब की तरफ से मंगल तथा आरिफ ने 3-3 अब्दुल एवं कृष्णा ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

134 रन का पीछा करने उतरी सम्राट क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने आसानी से 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमें विमलेश कुमार ने नाबाद 44 तथा सोनू कुमार ने नाबाद 46 रनों का योगदान किया एकमात्र आउट होने वाले बल्लेबाज मोहम्मद आरिफ ने 14 रनों का स्कोर बनाया अतिरिक्त के रूप में 33 रन बने मझरिया क्रिकेट क्लब के एक सफल गेंदबाज धनंजय रहे इस प्रकार सम्राट क्रिकेट क्लब ने मात्र 12.3 गेंद पर ही लक्ष्य हासिल कर मजा लिया क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से पराजित कर दिया।

आज के अंपायर कौशल राय एवं आफताब आलम थे जबकि स्कोरर के रूप में विशाल कुमार गौरव मौजूद थे कल का मैच न्यू बी सी सी बनाम लालगंज क्रिकेट क्लब के बीच किला मैदान में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here