किशनगंज 1 मार्च: जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लिग 2020 -21 का आज ग्रैंड फाइनल एसवाईसीसी सीनियर और गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर के बीच 25 -25 ओवरों का खेला गया ।

जिसमें गाड़ी वान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए जिसमें तबरेज आलम ने सर्वाधिक 39 गेंदों में 63 रन एवं हर्षवर्धन ने 21 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया वही है। सीनियर की ओर से तौसीफ ने चार विकेट एवं मुकेश कुमार ने दो विकेट हासिल किए ।

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसवाईसीसी सीनियर ने 24.2 ओववर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाकर जीत हासिल की जिसमें अफजाल अंसारी ने सर्वाधिक 61 रन शाहिद अली ने 30 रन का योगदान दिया वही गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए तौसीफ ने 2 विकेट एवं कैसर आलम ने एक विकेट हासिल किया ।आज का मैन ऑफ द मैच एसवाईसीसी सीनियर के तौसीफ आलम को दिया गया।।

आज के मैच के अंपायर थे नैयर आलम एवं शाहिद अख्तर फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में सबा करीम जी के हाथों विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान क किया गया ।IMG-20210301-WA0102-300x169 एसवाईसीसी सीनियर बना किशनगंज जिला क्रिकेट लीग 2020-21 चैंपियन।

वही उपविजेता टीम को बीसीए जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह एवं जुगल किशोर तोषनीवाल के हाथों ट्रॉफी प्रदान की गई ए डिवीजन के मैन ऑफ द सीरीज रहे तबरेज आलम बेहतरीन बल्लेबाज रहे अफजल अंसारी बेहतरीन गेंदबाज रहे ।

विनोद बेस्ट कैच सुरोजित दास को दिया गया वहीं बेस्ट फील्डर का अवार्ड फैजान मुर्तजा को दिया गया इस दरमियान अतिथि के रुप में श्री दिलीप जायसवाल पूर्व विधायक कमरुल होदा नगर परिषद उपाध्यक्ष आची देवी जैन त्रिलोक चंद जैन जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय जैन सचिव परवेज आलम गुड्डू उपाध्यक्ष तारिक इकबाल संयुक्त सचिव सुबोध कुमार यादव जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव शमीम अहमद लाडले ,स्कोरर आसिफ आलम संयोजक बीर रंजन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here