बेगूसराय 3 मार्च: बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे हैं जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग मैच में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने विष्णुपुर क्रिकेट क्लब को 136 रनों से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब टीम निर्धारित 30 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर कुल 223 रनों का लक्ष्य खड़ा किया जिसमें बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के ओपनर बल्लेबाज अंकित ने शानदार शतक जड़ते हुए 118 में बनाया वही सूरज गुप्ता ने 40 रनों का योगदान दिया बिशनपुर क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक विकेट अरुण कुमार ने दो विकेट झटके।

जबाबी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बिशनपुर क्रिकेट क्लब की टीम 23वें ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई बिशनपुर क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन कुलदीप कुमार ने 23 और विकेटकीपर बल्लेबाज नीरज ने 20 रन बनाए वही बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक विकेट हर्ष पराशर और सूरज गुप्ता ने तीन-तीन विकेट झटके वही ऋषि मेहता को दो विकेट मिला इस मैच का मैन ऑफ द मैच अंकित कुमार को चुना गया.

मैंन ऑफ़ द मैच का खिताब बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश बेगूसराय के वरिष्ठ खिलाड़ी सरवन अर्क विवेक कुमार के द्वारा दिया गया इस मैच के मुख्य निर्णायक सनोज मेंकगिल और संजीव रंजन थे वही ऑनलाइन स्कोरिंग रामकुमार कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here