Home Bihar 35 वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल इंटर स्कूल किकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज़।

35 वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल इंटर स्कूल किकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज़।

by Khelbihar.com
  • शेम्फोर्ड फयूचरिस्टिक व आईकोन पब्लिक स्कूल विजयी
  • रितिक राजेश व उत्कर्ष मैन आफ द मैच

पटना 3 मार्च: समाज को चरित्रवान बनाना है – पोर्न साइट को बंद कराना है के नारों के साथ इन्दू नारायण फाउन्डेशन फॉर यूथ वेलफेयर के तत्वाधान में पटना जोन के लिए बी पी सिन्हा फाउन्डंशन द्वारा लगातार प्रतिभा की तलाश कर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने वाला राज्य प्रतिष्ठित एंव सर्वाधिक लोकप्रिय 35 वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल किकेट प्रतियोगिता का उर्जा स्टेडियम में रंगारंग उदधाटन समारोह सम्पन हुआ ।

मैच आरम्भ होने के पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार , स्वास्थय विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तथा अपने उदबोधन से खिलाडियों का हैसला अफजाई की । श्री अमृत ने अपने उदबोधन में श्री चुन्नू की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि 35 वर्षों तक लगातार स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्णीम अज्ञरों में लिखा जाएगा । खिलाडियों को सच्ची खेल भावना के साथ साथ समाज को चरित्रवान बनाने एवं पोर्न साइट बंद करवाने की शपथ श्री मृतुन्जय झा ने दिलाई । अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता के चेयरमैन रोहित जैन ने फलदार पैधा देकर किया । आयोजन सचिव विजय कुमार नारायण चून्नु ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया ।

आज खेले गए मैच में शेम्फोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल ने बुद्वा पब्लिक स्कूल का विकेट से व , आईकोन पब्लिक स्कूल ने हैप्पी हाई स्कूल को 4 विकेट से पराजित कर पूल ए एंव बी में दो – दो अंक प्राप्त किए । रितिक राजेश जिन्होंने 66 नाबाद रन बनाए को सुमित आनंद एवं पूजा सिन्हा जबकि उत्कर्ष जिनहोंने 5 रन देकर 7 विकेट चटकाए को मैन आफ द मैच का पुरस्कार स्टेट पैनल अम्पयार आशीष सिन्हा व राजेश कुमार ने दिया।

आज के पहले में बुवा पब्लिक स्कूल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में आदित्य प्रकाश 33 और मोहित 33 रन , की उत्कृष्ट बल्लेबाजी की बदौजत 8 विकेट खोकर 124 रन बनाए , देव ने 13 रनो का योगदान दिया | शेम्फोर्ड फयूचरिस्टिक की ओर से सत्यम एंव सत्यम झा ने 22 रन देकर 3 जबकि सत्यम ने 38 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए | जबाब में खेलते हुए शेम्फोर्ड फयूचरिस्टिक की टीम रितिक राजेश की शानदार 9 चौके 3 छक्के की नाबाद व अमृत 22 नाबाद रनों की बदौलत 14.1 ओवर में 127 रन बना लिए ।

आज के दूसरे मैच में हैप्पी हाई स्कूल की टीम उत्कर्ष की धातक गेंदबाजी 5 रन देकर विकेट के आगे 80 रन बनाकर आल आउट हो गई । द्वियान्स 21 विशाल 11 एंव हर्ष ने 15 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया । जबाव में खेलते हुए आईकोन पब्लिक स्कूल की टीम रीषभ 46 रन 6 चौके 2 छक्के अमन 11 रन की बदौलत 15 ओवर में 82 रन बना लिए ।

इस अवसर पर उपस्थित दूर दर्शन के निदेशक श्री राज कुमार नाहर , प्रतियोगिता समिति के अध्यझ राम लाल खेतान , चेयरमैन रोहित जैन , अंतरराष्टीय अम्पायर एल . पी वर्मा , बी एन कालेज के पूर्व प्रचार्य किरण कुमार मलतियार , बीपीए अध्यझ मृतुन्जय तिवारी , सुमित आनंद , पूजा सिन्हा , सरोज नारायण , सचिन , नेहा , सांभी , विनायक राव , महफुज अहमद , राधव चौधरी , बलबंत , सुनील कुमार , विष्णु शंकर , आशीष बर्मा , प्रवीण कुमार प्राणवीर , ललीत वर्मा , राजेश सिंह ने प्रतियोगिता का शुभआरम्भ गुब्बारा उडाकर किया ।

Related Articles

error: Content is protected !!