Home Bihar बिहार वीनू मांकड अंडर-19 टीम हेतु ट्रायल 6 मार्च को होगी 8 ज़ोन पर।

बिहार वीनू मांकड अंडर-19 टीम हेतु ट्रायल 6 मार्च को होगी 8 ज़ोन पर।

by Khelbihar.com

पटना 3 मार्च: आज बिहार क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली आगामी वीनू माकड़ अंडर-19 प्रतियोगिता में‌ बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम गठन को लेकर टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन श्री संजय सिंह द्वारा 8 जोन पर ट्रायल संपन्न करा कर 15 – 15 खिलाड़ियों का टीम गठन कर जोनल ट्रायल मैच करा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर बिहार टीम का गठन करने की अनुशंसा पर सहमति जताते हुए कमेटी ऑफ मैनेजमेंट ने ट्रायल कराने का निर्णय लिया है।

जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा आगामी आयोजित होने वाली घोषित घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड अंडर-19 में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम गठन को लेकर बीसीए कमेटी ऑफ मैनेजमेंट ने 8 केंद्रों पर जो ट्रायल कराने का निर्णय लिया है उसमें सभी जिला संघ के पदाधिकारी अपने अपने जिला से निबंधित 11-11 खिलाड़ीयों को अनुशंसित करेंगे।
जिसका ट्रायल दिनांक 6 मार्च 2021 को प्रातः 9:00 बजे से निर्धारित अलग-अलग आठ केंद्रों पर होगी।

सभी खिलाड़ी अनुशंसित पत्र के साथ जोनल ट्रायल इंचार्ज के समक्ष अपना रिपोर्ट कर ट्रायल में भाग लेंगे। सभी 8 केंद्रों से 15- 15 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें दो पूल में बांटकर पटना के मोइनुल हक स्टेडियम और जगजीवन स्टेडियम खगोल में ट्रायल मैच 8.03. 20 21 से 16.03. 20 21 तक खेला जाएगा। जिनका ट्रायल जोन।

ट्रायल स्थल और जोनल ट्रायल इंचार्ज निम्नलिखित इस प्रकार हैं:-

1) ट्रायल जोन मिथिला:-

A) मुजफ्फरपुर
B) मधुबनी
C) दरभंगा
D) शिवहर
E) सीतामढ़ी
ट्रायल स्थल:- मुजफ्फरपुर
ट्रायल इंचार्ज :- श्री उदय शंकर. संपर्क सूत्र:- 9431813345

2) ट्रायल जोन मध्य :-

A) समस्तीपुर
B) बेगूसराय
C) खगड़िया
D) सहारा
E) सुपौल
ट्रायल स्थल:- खगड़िया
ट्रायल इंचार्ज:- श्री सदानंद सिंह
संपर्क सूत्र:-.7004009889

3) ट्रायल जोन सीमांचल:-

A) किशनगंज
B) अररिया
C) पूर्णिया
D) कटिहार
E) मधेपुरा
ट्रायल स्थल:- पूर्णिया
ट्रायल इंचार्ज:- श्री जयंत कुमार
संपर्क सूत्र:- 7542060444, 7903112535

4) ट्रायल जोन शाहाबाद :-

A) औरंगाबाद
B) रोहतास
C) कैमूर
D) बक्सर
E) भोजपुर

ट्रायल स्थल :- कैमूर
ट्रायल इंचार्ज:- श्री राकेश कुमार
संपर्क सूत्र:- 7992211912

5) ट्रायल जोन पश्चिमी:-

A) सरन
B) सीवान
C) पूर्वी चंपारण
D) पश्चिमी चंपारण
E) गोपालगंज

ट्रायल स्थल:- वैशाली
ट्रायल इंचार्ज:- श्री प्रकाश
संपर्क सूत्र:- .9852060200

6) ट्रायल ज़ोन मगध:-

A) शेखपुरा
B) नवादा
C) नालंदा
D) गया
ट्रायल स्थल:- नवादा
ट्रायल इंचार्ज:- श्री मनीष कुमार
संपर्क सूत्र:- .9934084350

7) ट्रायल जोन अंगिका:-

A) भागलपुर
B) जमुई
C) बांका
D) मुंगेर
E) लखीसराय
ट्रायल स्थल:- भागलपुर
ट्रायल इंचार्ज:- श्री आनंद मिश्रा
संपर्क सूत्र:- .9431825989

8) ट्रायल जोन पाटलिपुत्र:-

A) पटना
B) अरवल
C) जहानाबाद
D) वैशाली
ट्रायल स्थल:- पटना
ट्रायल इंचार्ज:- श्री प्रवीण कुमार प्रणवीर
संपर्क सूत्र:- 9748577562

Note:- 1) प्रत्येक जिले से अधिकतम 11 खिलाड़ी, जिसमें राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ी भी सम्मिलित है उन्हीं खिलाड़ी को ट्रायल मैं भाग लेने की अनुमति दी जायेगी।
जिला संघों के अधिकृत मेल द्वारा प्रेषित/अनुशंसित खिलाड़ी ही मान्य होगे।
2) सभी जिला संघों के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि अपने -अपने जिले के पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी (एक-एक) को चयनकर्ता के रूप में नाम अनुशंसित करें।

3) सभी आठ केंद्रों पर बीसीए अपना एक-एक सर्वेक्षक भी भेजेगी जो चयन प्रक्रिया में सम्मिलित रहेंगे।
4) ट्रायल तथा ट्रायल मैच में सफेद गेंद का प्रयोग होगा।
5) कट ऑफ डेट
6) अनुशंसित अधिकतम 11 खिलाड़ियों तथा अनुशंसित एक पूर्व खिलाड़ी(चयनकर्ता) के नामों की सूचीjointsecretary@biharcricketassociation.com और biharcricketassociation.com पर दिनांक 4. 03. 2021 के शाम 7:00 बजे तक निश्चित रूप से भेजने की कृपा करें।
7) जिलों द्वारा अनुशंसित 11 खिलाड़ी अपना कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट के साथ जाना है।
8) बीसीए पोर्टल दिनांक 3.03 .2011 और 4.03. 2011 को शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा।
9) खिलाड़ी अपना जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर जाएं

 

Related Articles

error: Content is protected !!