नैनीताल जिला अंडर-16 ट्रायल के पहले दिन 80 खिलाड़ियो ने दूसरे चरण के ट्रॉयल में बनाई जगह..

0
नैनीताल जिला अंडर-16 ट्रायल के पहले दिन 80 खिलाड़ियो ने दूसरे चरण के ट्रॉयल में बनाई जगह..

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-04-at-5.09.37-PM-1-640x480 नैनीताल जिला अंडर-16 ट्रायल के पहले दिन 80 खिलाड़ियो ने दूसरे चरण के ट्रॉयल में बनाई जगह..

  • पहले दिन 150 में से 80 खिलाड़ियो ने दूसरे दौर के ट्रॉयल में बनाई जगह

हल्द्वानी 4 मार्च: क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू)के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा आज हलद्वानी क्रिकेटर्स क्लब बिठौरिया में पहले दिन का ट्रॉयल संपन्न हुआ ,आज ट्रॉयल प्रक्रिया चयनकर्ता सुनील साह, विजय कुकसाल,मो रेहान और पर्यवेक्षक विनोद वर्मा ने अंडर–16 खिलाड़ियो की बल्लेबाजी/गेंदबाजी/विकेटकीपर की दक्षता को तराशने के बाद चयनित कर अगले चक्र के प्रवेश को हरी झंडी दी।

ट्रॉयल प्रक्रिया सवेरे 9 बजे से शुरु हुई जो 4 बजे तक जारी रही,आज 72 रजिस्ट्रेशन हुऐ खिलाड़ियों और 78 ऑफ लाइन (150 कुल)खिलाड़ियो ने ट्रॉयल प्रक्रिया में प्रतिभाग किया,आज 80 खिलाड़ियो ने दूसरे दौर के लिये ट्रॉयल प्रक्रिया में जगह बनाई,आज जगह बनाने वाले खिलाड़ी को 6 मार्च के फाइनल ट्रॉयल ने भाग लेंगे।WhatsApp-Image-2021-02-18-at-9.36.29-AM नैनीताल जिला अंडर-16 ट्रायल के पहले दिन 80 खिलाड़ियो ने दूसरे चरण के ट्रॉयल में बनाई जगह..

ट्रॉयल प्रक्रिया में कोविड-19 के नियमो का पूरी तरह पालन किया गया,ट्रॉयल प्रक्रिया में मैदान के अंदर प्रवेश खिलाड़ियो के अतिरिक्त पूरी तरह वर्जित था,कल शुक्रवार को 80 ऑफलाइन खिलाड़ियो को ट्रॉयल प्रक्रिया में शामिल होने को बुलाया गया है,छुटे ऑफ लाइन खिलाड़ी भी ट्रॉयल प्रक्रिया में सवेरे 8 बजे आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। WhatsApp-Image-2021-02-15-at-7.47.53-AM नैनीताल जिला अंडर-16 ट्रायल के पहले दिन 80 खिलाड़ियो ने दूसरे चरण के ट्रॉयल में बनाई जगह..

ज्ञात रहे नैनीताल जिले के ये ट्रॉयल विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिये उत्तराखंड की अंडर–16 के लिये चल रहे है, इस मौके पर जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,लीला कांडपाल,किशन अनेरिया,मनोज पंत,विजय आर्या, जगमोहन बगडवाल,परम् यादव मौजूद थे,

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here