पटना 5 मार्च: सोमवार (आठ मार्च) से आयोजित होने जा रही कुसुम राज मनीअम कप अंडर 14 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के कार्यक्रम घोषित कर दिये गये हैं।

प्रायोजक कुसुम राज मनीअम पब्लिक स्कूल मोरियावां (बिक्रम) के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र कुमार अमरेश ने बताया कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जायेगा। नौ मार्च को वीर कुंवर सिंह क्रिकेट एकेडमी एवं स्टेट कोचिंग सेंटर के बीच भिड़ंत होगी। सभी मैच मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर स्थित साई ग्राउंड पर होंगे।

गोलघर मीडिया वेंचर्स के बैनर तले आयोजित होने जा रही इस प्रतियोगिता की सफलता हेतु संतोष तिवारी को आयोजन सचिव बनाया गया। इसमें 24 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतिदिन एक मैच 30-30 ओवर के होंगे। सभी टीम को 30 ओवर फेंकने के लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here