सारण 5 मार्च : त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित इंटर स्कूल वाइट बॉल वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मुकाबला एससीए मुज़फ्फ़रपुर और प्रिंस नाइट राइडर्स (पीकेआर) के बिच खेला गया .जिसमे एससीए ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया .

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीकेआर की टीम 25.3 ओवर में 118रन बनाकर ऑल आउट हो गया जिसमे टीम के लिए कृष्णकांत ने 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली .गेंदबाजी में एससीए के विभांशु तीन ,अमन ,सचिन ,शेखर ने दो दो विकेट झटके .

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए एससीए की टीम के बल्लेबाज अमन के नाबाद 57रन और आर्यन के 35रनों के मदद से लक्ष्य को 7 विकेट रहते हासिल कर लिया . आज के मैन ऑफ़ द मैच अमन रहे ,जबकि बेस्ट बैट्समैन कृष्णकांत और बेस्ट गेंदबाज में विभांशु रहे .सभी को पुरुष्कृत किया गया .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here