सीतामढ़ी 5 मार्च: बिहार क्रिकेट अंडर-19 स्टेट टीम चयन हेतु कल बिहार के 8 ज़ोन में जोनल अंडर 19 ट्रायल आयोजित की जा रही है . जोनल ट्रायल में भाग लेने के लिए सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ ने चयनित 11 खिलाडियों की घोषणा कर दी है .इसकी जानकारी जिला संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश ने दी है .

उन्होंने बताया है की सीतामढ़ी के चयनित सभी 11 खिलाडी कल सुबह मुज़फ्फ़रपुर में आयोजित जोनल ट्रायल में भाग लेंगे.और सीतामढ़ी से बैजू कुमार पटेल को चयनकर्ता नियुक किया गया है

चयनित खिलाडियों के नाम इस प्रकार से है :

  1. आदित्य भरद्वाज,
  2. रोहित कुमार ,
  3. दीपांशु कुमार ,’
  4. सहबली ,
  5. रितिक ठाकूर ,
  6. सत्यम झा ,
  7. सूरज यादव ,
  8. अनिकेश झा ,
  9. कृषि शर्मा ,
  10. रौनक रतनाम ,
  11. रौशन कुमार

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here