देवघर जिला ए डिवीज़न सुपर लीग में माँ मनसा ब्लू ने माँ मनसा रेड को 7 विकेट से हराया

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-06-at-2.07.05-PM-640x296 देवघर जिला ए डिवीज़न सुपर लीग में माँ मनसा ब्लू ने माँ मनसा रेड को 7 विकेट से हराया

देवघर 6 मार्च: देवघर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला ए डिवीज़न लीग में आज का मुकाबला माँ मनसा रेड और माँ मनसा ब्लू के बीच खेला गया जिसमे ब्लू ने रेड को सात विकेट से पराजित किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेड की टीम 25 ओवर में 98 रन बनाकर ढेर हो गया जिसमे अश्वनी कुमार 32 रन और सूरज ने 24 रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी में टीम ब्लू के गेंदबाज में शिवम् कुमार और राजित झा ने तीन तीन विकेट झटके। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए टीम ब्लू ने 13.1 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमे ऋतिक 31 रन और सूरज कुमार ने 43 रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी में रेड टीम के गेंदबाज दीपक मंडल और ऋतिक राज ने एक एक झटके।

आज के मुकाबले में अम्पायर के भूमिका में रितेश और मिंटू सिंह थे जबकि स्कोरर में अभिषेक मिश्रा थे। सुपर डिवीज़न लीग का फाइनल मुकाबला साई ए और डीसीए प्रथम के बीच खेला जायेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here