कैमूर 7 मार्च : कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 प्रतिभा खोज क्रिकेट लीग के तहत
अमित सिंह जोगी स्टेडियम मोहनिया में खेले गए मुकाबले में कैमूर रेड ने कैमूर ग्रीन को 2 विकेट से हराया।

कैमूर रेड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया उसका फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ शिवम 10 रन प्रीतम 26 रन दीपक 14 रन नमन प्रकाश 28 रन की छोटे-छोटे पारियों की बदौलत कैमूर ग्रीन ने 26.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 140 रनों का लक्ष्य रखा कैमूर रेड की ओर से अनुभव 5 विकेट सूर्यांश ने 3एवं सचिन ने 1 विकेट लिया।

जवाब में खेलने उतरी कैमूर रेड की तरफ से चंदू ने 22 गेंदों में 62 रनों की आकर्षक पारी से एक समय कैमूर रेड इस मुकाबले में एकतरफा जीतती हुई नजर आई पर नमन प्रकाश की 4 विकेट की बदौलत कैमूर ग्रीन ने कुछ हद तक मैच में वापसी की किंतु कैमूर रेड के बल्लेबाजों के छोटी-छोटी परन्तु उपयोगी साझेदारी की मदद से यह मैच 2 विकेट से जीत लिया। कैमूर ग्रीन की ओर से नमन प्रकाश ने 4 प्रीतम ने 2 विकेट एवं गोलू ने1 विकेट लिया ।

आज के मैच के अंपायर नवीन यादव एवं श्यामसुंदर जयसवाल रहे स्कोरिंग तौफीक ने की आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुभव 5 विकेट को दोनों अंपायरों द्वारा प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here