Home Bihar पूर्णिया जूनियर डिवीज़न लीग में न्यू आल राउंडर सीसी व मधुबनी मास्टर येलो विजयी

पूर्णिया जूनियर डिवीज़न लीग में न्यू आल राउंडर सीसी व मधुबनी मास्टर येलो विजयी

by Khelbihar.com

पूर्णिया 11 मार्च: स्थानीय डी एस ए मैदान में स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग मैच का जूनियर डिवीज़न का 26 वा मैच सन राइज क्रिकेट क्लब बनाम न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब खेला गया । जिसमे सन राइज क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।

न्यू आल राउंडर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 08 विकेट खो कर 219 रन बनाया। न्यू आल राउंडर क्लब के तरफ से बल्लेबाजी में राजीव ने 74 रन, विवेक ने 43 रन, प्रमोद ने 30 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी में सन राइज क्लब की तरफ से गोलू ने 05 ओवर में 41 रन देकर 02 विकेट , एवं रुपेश ने 5 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिया ।

219 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सन राइज क्लब ने 25 ओवर में 08 विकेट खोकर 132 रन ही बना सका । सन राइज क्लब के तरफ से बल्लेबाजी में रुपेश ने 22 रन एवं अरफ़ात ने 23 रन, फ़ैयाज़ ने 25 रन, गोलू ने 30 रन बनाए । गेंदबाजी में न्यू आल राउंडर क्लब के तरफ से निखिल ने 5 ओवर में 23 रन देकर 03 विकेट, अरिहंत ने 5 ओवर में 18 रन देकर 02 विकेट हासिल किया ।

न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 87 रन से जीत कर 2 अंक अर्जित की । प्लेयर ऑफ़ द मैच न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज राजीव बने।निर्णायक में विमल मुकेश एवं विकल्प झा स्कोरर अबू बकर थे।

दूसरा जूनियर डिवीज़न का 27 वा मैच मधुबनी मास्टर येल्लो बनाम हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, जिसमे मधुबनी मास्टर येल्लो ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

मधुबनी मास्टर येल्लो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर के मैच में 14.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 66 रन बनाया। मधुबनी मास्टर येल्लो के तरफ से मुजाहिर ने 18 रन, गौरव ने 12 रन बनाए। गेंदबाजी मैं हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब की तरफ से प्रीतम ने 5 ओवर में 17 रन देकर 7 विकेट, दीपक, पारस एवं अभिषेक ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हार्ड स्ट्रोक ने 5.3 ओवर में बिना विकेट खो कर 69 रन बनाए, जिसमे अमित ने नाबाद 39 रन, प्रकाश ने नाबाद 19 रन बनाए। गेंदबाजी में मधुबनी मास्टर येल्लो के तरफ से किसी भी खिलाड़ी को कोई विकेट नहीं लिया।हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब इस मैच को 10 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किया।सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हार्ड स्ट्रोक के गेंदबाज प्रीतम को मिला।निर्णायक की भूमिका मैं काजल पोद्दार एवं सागर दास स्कोरर अबू बकर थे।

कल मैच पहला जूनियर डिवीज़न मेल्बोर्न क्रिकेट क्लब बनाम डिजायर क्रिकेट क्लब (ब्लु )दूसरा जूनियर मैच लाइन बाजार क्रिकेट क्लब बनाम एचिवर क्रिकेट एकैडमी (लायन )

Related Articles

error: Content is protected !!