देवघर प्रीमियर लीग(DPL) का रंगारंग आगाज़,उद्धघाटन मुकाबले में पिंक पैंथर ने ग्रीन चिली को हराया

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-12-at-10.43.53-PM-640x960 देवघर प्रीमियर लीग(DPL) का रंगारंग आगाज़,उद्धघाटन मुकाबले में पिंक पैंथर ने ग्रीन चिली को हराया

देवघर 13 मार्च: देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में 12 मार्च शुक्रवार से देवघर प्रीमियर लीग सीजन -8 का आगाज हुआ। उद्धघाटन मुकाबला ग्रीन चिली और पिंक पैंथर के बीच खेला गया। इससे पहले उद्धघाटन में उपस्तिथ मुख्य अतिथि देवघर एसपी अस्वनी कुमार सिन्हा द्वारा देवघर प्रीमियर लीग का उद्धघाटन किया।WhatsApp-Image-2021-03-12-at-10.43.53-PM-1-200x300 देवघर प्रीमियर लीग(DPL) का रंगारंग आगाज़,उद्धघाटन मुकाबले में पिंक पैंथर ने ग्रीन चिली को हरायाWhatsApp-Image-2021-03-12-at-10.43.53-PM-200x300 देवघर प्रीमियर लीग(DPL) का रंगारंग आगाज़,उद्धघाटन मुकाबले में पिंक पैंथर ने ग्रीन चिली को हराया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पिंक पैंथर की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 191 रनो का स्कोर बनाया। जिसमे शिवम् कुमार सिंह ने शानदार अर्धशतक 81 रन,सौरभ शेखर 54 रन ,राहुल 18 रन बनाया। गेंदबाजी में ग्रीन चिली के सुमंत कुमार सिंह को दो तथा पिंटू कुमार सह को एक विकेट मिला। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन चिली की टीम 19.1 ओवर में 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। रितेश ऋतुराज और कृष्णा पटेल 32-32 रन बनाया। गेंदबाजी में कुणाल को चार और अभिनाश को दो विकेट मिला। मैच में 81 रनो की पारी खेलने के लिए शिवम् कुमार सिंह को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया

WhatsApp-Image-2021-03-12-at-10.43.52-PM-300x225 देवघर प्रीमियर लीग(DPL) का रंगारंग आगाज़,उद्धघाटन मुकाबले में पिंक पैंथर ने ग्रीन चिली को हराया

इस उद्धघाटन मौके पर मुख्य रूप से राकेश नरोनाइ ,संजय मिश्रा ,भारतेन्दु दुबे ,प्रेम केशरी ,जॉनशन टाइल्स ,बेकुंठ दास , राजेश सरोगी ,विजय झा ,राकेश पांडेय(गोरे ), हिमांशु सिंह , नीरज सिन्हा ,अलोक राजहंस ,संजय ,प्रकाश कर्महे ,बीरेंद्र अग्रवाल,बम्भोला झा,दिनेश पंडित , मनीष झा और शैलेश कुमार उपस्तिथ थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here