14वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल अंडर 19 क्रिकेट लीग में रोहित के गेंदबाजी से लखनऊ विजयी

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-14-at-3.20.47-PM-640x479 14वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल अंडर 19 क्रिकेट लीग में रोहित के गेंदबाजी से लखनऊ विजयी

बाराबंकी(यूपी)14 मार्च: आज स्थानीय के.डी सिंह बाबु क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही 14वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल अंडर 19 क्रिकेट लीग में आज लीग का दूसरा मुकाबला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ और जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखीमपुर के बिच खेला गया जिसमे लखनऊ की टीम ने लखीमपुर को पराजित किया .

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम के शिवांश कपूर के 50 रन ,प्रभुनूर सिंह के 54 रन ,विप्रज निगम के 45 रन ,अलिजफर के 30 रनों के मदद से 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 239 रन बनाया .गेंदबाजी में लखीमपुर के नवीन शर्मा व देव यादव ने दो दो विकेट झटके ,आयुष गुप्ता और गुरु प्रताप को एक एक विकेट मिला .

जबाब में उतरी लखीमपुर की टीम अशुतोश के 14 रन ,आयुष के 8 रनों के मदद से सिर्फ 50 रन बनाकर ढेर हो गया. गेंदबाजी में लखनऊ के रोहित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए इसके अलावे फैज़ल लारी व अंश यादव ने एक एक विकेट झटका .आज के मुकाबले में मैन ऑफ़ द मैच लखनऊ के रोहित को पूर्व चेयरमैन जिला कांग्रेस कमिटी के फवाद किदवाई द्वारा दिया गया .

इस पूल के अंतिम मुकाबला कल बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ के बिच खेला जायेगा . इस अवर पर बाराबंकी जिला क्रिकेट संघ के तमाम पदाधिकारी उपस्तिथ थे .

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here