Home उत्तर प्रदेश आसिफ अली मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट लीग में बाराबंकी डीसीए को हरा लखनऊ...

आसिफ अली मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट लीग में बाराबंकी डीसीए को हरा लखनऊ सेमीफइनल में

0

[ad_1]

आसिफ अली मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट लीग में बाराबंकी डीसीए को हरा लखनऊ सेमीफइनल में | KhelMedia








WhatsApp-Image-2021-03-15-at-4.18.52-PM-640x480 आसिफ अली मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट लीग में बाराबंकी डीसीए को हरा लखनऊ सेमीफइनल में

बाराबंकी(यूपी)15 मार्च : स्थानीय के.डी सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आसिफ अली मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट लीग में आज पूल ए का अंतिम लीग मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ और जिला क्रिकेट एसोसिएशन को बाराबंकी 5 विकेट से हराकर टॉप पर रहते हुए टूर्नामेंट के सेमीफइनल में प्रवेश कर गया।

आज के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी बाराबंकी टीम निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 172 रन ही बना सका। जिसमे शिवम सबसे ज्यादा 41 रन बनाया जबकि गेंदबाजी करते लखनऊ के मिलन यादव सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। जिसके जबाब में बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम शुभांकर के 41 रन और शौर्य के 33 रनो के मदद से पांच विकेट रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। गेंदबाजी में बाराबंकी के राहुल ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।
आज के मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए मिलन को मैन ऑफ़ द मैच डॉ सुजीत चतुर्वेदी द्वारा प्रदान किया गया।

इस मौके पर महजूद जिला क्रिकेट संघ बाराबंकी के सभी पदाधिकारियों सही खेल प्रेमियों ने आज के मुकाबले का भरपूर आनंद लिया। कल का मुकाबला पूल बी का बहराइच जिला क्रिकेटसंघ और डायमंड क्रिकेट संघ के बिच खेला जायेगा।



error: Content is protected !!



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here