क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ हरिद्वार के अध्यक्ष एवं सचिव ने किया जिला लीग के लिए मैदानों का निरिक्षण

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-15-at-10.30.20-PM-640x480 क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ हरिद्वार के अध्यक्ष एवं सचिव ने किया जिला लीग के लिए मैदानों का निरिक्षण

हरिद्वार 15 मार्च; क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ हरिद्वार जल्द ही अपने जिले में सीनियर एवं जूनियर जिला क्रिकेट लीग का आयोजन करने जा रही है इसकी लिए तैयारिया शुरू हो गई है . इसी बिच आज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ हरिद्वार के सचिव इंदर मोहन बर्थवाल ने बताया की सीएओएच के अध्यक्ष नीरज कुमार और सचिव इंदर मोहन बर्थवाल, चंद्र मोहन, कुलदीप सिंह असवाल, और कमल चमोली ने एचसीसी जमालपुर के मैदान के साथ-साथ कई एकेडमी एवं क्लब के मैदानों का दौरा किया और उन्होंने देखा की किस क्लब में क्या कमी है और क्या पूरा करने की आवश्यकता है .

आज उन्होंने ज्वालापुर इंटर कॉलेज ग्राउंड, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रोशनाबाद ग्राउंड, डीपीएस रानीपुर ग्राउंड, वीजी स्पोर्ट्स राजवाड़ा रुड़की ग्राउंड, वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पीरपुरा, रुड़की दौरा किया और बारीकी से देखा . तथा उन्होंने सभी क्लबों / अकादमी / कॉलेज के मालिकों को सलाह देने का दिया है कि वे टर्फ विकेट और ग्राउंड को पॉइंट पर बनाएं ताकि आगामी U-19 और सीनियर डिस्ट्रिक्ट लीग आसानी से चल सकें। हम यह सुनिश्चित करने के लिए उपर्युक्त आधारों पर एक अंतिम यात्रा करेंगे कि ये क्लब / अकादमी / कॉलेज हमारी सलाह / सुझाव / टिप्पणी का अनुपालन कर रहे है या नही ..WhatsApp-Image-2021-02-18-at-9.36.29-AM क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ हरिद्वार के अध्यक्ष एवं सचिव ने किया जिला लीग के लिए मैदानों का निरिक्षणWhatsApp-Image-2021-02-15-at-7.47.53-AM क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ हरिद्वार के अध्यक्ष एवं सचिव ने किया जिला लीग के लिए मैदानों का निरिक्षण

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here