चौधरी आसिफ अली अंडर-19 क्रिकेट लीग में बहराइच डीसीए ने डायमंड सीसी को हराया

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-16-at-4.01.35-PM-640x391 चौधरी आसिफ अली अंडर-19 क्रिकेट लीग में बहराइच डीसीए ने डायमंड सीसी को हराया

बाराबंकी 16 मार्च: स्थानीय के डी सिंह बाबु स्टेडियम में खेले जा रहे 14वीं चौधरी आसिफ अली मोमोरियल स्टेट अंडर -19 क्रिकेट लीग में आज का मुकाबला पूल बी मे बहराइच क्रिकेट एसोसिएशन और डायमंड क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया जिसमे बहराइच की टीम डायमंड को 80 रनों से पराजित किया .WhatsApp-Image-2021-02-18-at-9.36.29-AM चौधरी आसिफ अली अंडर-19 क्रिकेट लीग में बहराइच डीसीए ने डायमंड सीसी को हराया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बहराइच की टीम निर्धारित 40 ओवर में 200 रनों का स्कोर बनाया जिसमे कुशग्रह 41 रन ,निखिल 25 रनों का योगदान किया .गेंदबाजी में प्रीतम व प्रथम दो दो विकेट झटक जबकि दिव्यांग(मूकबधिर) आकाश सैनी को भी दो सफलताये मिली .जबाब में बल्लेबाजी करते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम शुरुआत से ही विकेट खोकर संघर्ष करती रही ,और अंततः 120 रन बनाकर ढेर हो गया . जिसमेप्रीतम ने सबसे अधिक 51 रनों को पारी खेली ,आज के मैन ऑफ़ द मैच मैन अमन पासवान को मैच के दौरान उपस्तिथ मुख्य अतिथि हॉटस्पोर्बिल्डर्स के चेयरमैन अकरम रसूल ने प्रदान किया .WhatsApp-Image-2021-02-15-at-7.47.53-AM चौधरी आसिफ अली अंडर-19 क्रिकेट लीग में बहराइच डीसीए ने डायमंड सीसी को हराया

आज के मैच के दो प्रमुख अकर्ष्ण रहे डायमंड क्रिकेट क्लब के दो मुख्य खिलाडी सिमरन व मूकबधिर खिलाडी आकाश सैनी .इस मौके पर डीसीए के तमाम पदाधिकारी के साथ साथ दर्शक व खेल प्रेमी भी उपस्तिथ थे .कल का मुकाबला डीसीए सुल्तानपुर और डीसीए बहराइच के बिच खेला जायेगा

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here