मथुरा जिला जूनियर क्रिकेट लीग का शानदार आगाज,उद्घाटन मुकाबले में टीम बी विजयी

0

[ad_1]

IMG-20210316-WA0020-640x384 मथुरा जिला जूनियर क्रिकेट लीग का शानदार आगाज,उद्घाटन मुकाबले में टीम बी विजयी

मथुरा 17 मार्च: मंगलवार को मथुरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला जूनियर क्रिकेट लीग का आगाज हुआ. उद्घाटन मुकाबला टीम ए एवं टीम बी के बिच खेला गया जिसमे टीम बी ने ए को तीन विकेट से पराजित कर जीत लिया . इससे पहले जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश द्विवेदी ने दोनों टीमो के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर इस लीग का उद्घाटन किया .

उन्होंने कहा खिलाड़ी मैदान में जितना अधिक समय देंगे उतना ही उन्हें सफलता प्राप्त करने में आसानी होगी। इस प्रतियोगिता में सत्र 2020 -21 में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा पंजीकृत जूनियर क्रिकेट खिलाड़ी ही भाग ले रहे हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ए 25 ओवर में 91 रन बनाया जिसमे दुष्यंत 15 रन,अमन 11 रन और आशीष ने 13 रन बनाया गेंदबाजी में टीम बी के लकी और बॉबी को दो-दो विकेट मिला .जबाब में बल्लेबाजी करते हुए टीम बी के बल्लेबाज बॉबी के 17 रन ,ब्रह्मदेव के 16 रन की मदद से लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 21 ओवर में हासिल कर लिया .गेंदबाजी में टीम ए के उदयवीर को तीन विकेट तथा अगम पचौरी को दो विकेट मिला .अंपायरिंग की भूमिका रितेश शर्मा तथा रोहित सिंह ने की। स्कोरिंग करण शर्मा ने की।

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव कमल चावला तथा जिला क्रि केट संघ के डायरेक्टर प्रदीप कुलश्रेष्ठ , सह सचिव उमेश चौरसिया एवं रितेश शर्मा तथा चंद्रलेखा क्रिकेट स्टेडियम के पदाधिकारी राजकुमार गौतम महेश परिहार , रोहित सिंह , वसीम खान , जगदीश अग्रवाल आदि मैदान पर उपस्थित थे।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here