पटना16 मार्च: कल से फिजिकल कॉलेज राजेंद्र नगर के परिसर स्थित हॉल में प्रारंभ होने जा रही 38 वीं पटना जिला  बैडमिंटन चैंपियनशिप में राजधानी के 150 से ज्यादा खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे है। ये जानकारी पटना जिला बैडमिंटन संघ के चेयरमैन उपेंद्र कुमार सिन्हा (पूर्व आई. पी.एस ) ने दी।

उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में पुरूष व महिला, जूनियर, बालक- बालिका, सब जूनियर बालक- बालिका, कैडेट (अंडर-13 )  बालक- बालिका वर्ग के एकल व युगल  मुकाबले होगें।चैंपियनशिप के मैच दो कोर्ट  पर होगे। एन.आई.एस. बैडमिंटन कोच एवं नेशनल ग्रेड बी अंपायर प्रेम कुमार चैंपियनशिप के चीफ रेफरी बनाए गए है। इस पांच दिवसीय चैंपियनशिप का विधिवत रूप से शुभारंभ कल शाम पांच बजे अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन आई. पी.एस. करेंगे। बिहार सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह आई.ए.एस. और पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। मैच पूर्वाहन दस बजे दिन से प्रारंभ हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here