मुज़फ़्फ़रपुर 16 मार्च: मुज़फ़्फ़रपुर क्रिकेट लीग में आज फ्रेंड एलेवेन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग लेने का फैसला लिया  जो गलत साबित हुआ। बीएसटीसी ने बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 185 रनों का स्कोर बनाया जिसमें रितु ने 78 रन बनाए प्रणब ने 36 रनों का योगदान दिया और आकाश ने 23 रनों का योगदान दिया फ्रेंड 11के तरफ से गेंदबाजी करते हुए रणधीर ने तीन विकेट लिए आकाश ने दो विकेट और विनायक ने एक विकेट हासिल किए।

फ्रेंड्स 11 बल्लेबाजी करते हुए140 रन बनाए जिसमें अभिषेक ने 36 रन, नवाज ने 24 रन , उत्सव ने 26 रन और ऋषभ 17 रनों का योगदान दिया बीएसटीसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रिशु ने 6 विकेट लिए अमन प्रवीण पराज ने एक-एक विकेट हासिल की है। आज का मैन ऑफ द मैच रिशु सिंह को दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here