Home Bihar कटिहार जिला ए डिवीज़न लीग में फ्रेंड्स अकादेमी व बी डिवीज़न में सनराइज़ क्रिकेट क्लब विजयी

कटिहार जिला ए डिवीज़न लीग में फ्रेंड्स अकादेमी व बी डिवीज़न में सनराइज़ क्रिकेट क्लब विजयी

by Khelbihar.com

कटिहार 17 मार्च: स्वर्गीय रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला क्रिकेट लीग डिवीजन-ए-सत्र 2020-21 में आज का मैच फ्रेंड्स क्रिकेट अकादेमी बनाम एलाइंस क्रिकेट अकादेमी के बिच खेला गया जिसमे एलाइंस के कप्तान ने जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया।

निर्धारित 35 ओवर के खेल में एलाइंस ने 9 विकेट खोकर 183 रन बनाये जिसमे मुख्या योगदान अंकित कुमार 29, वैभव भास्कर 22, विवेक शर्मा 21 जबकी विवेक गुप्ता ने नाबाद 29 रन बनाये। फ्रेंड्स क्रिकेट के प्रियांशु शेखर 25/2, बदरे आलम खान 32/2, शुभम कुणाल सिंह और अभिषेक सिंह ने 1-1 सफलता हासिल की।

फ्रेंड्स अकादेमी ने 184 रनो के लक्ष्य को बहुत ही आसानी से 27 ओवर में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया उनके अभिषेक आदित्य 32, आर्यन राज 31, हज़रत अली 21 और राजा कुमार ने नाबाद 55 रन बनाये! जबकी गेंदबाज़ी में एलाइंस के आशीष नायक 42/2 और शुभम सिंह ने 43/2 सफलता हासिल की। राजा कुमार को उनके नाबाद 55 रनो के लिए आज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। निर्णायक की भूमिका आज सुमाभो घोष टॉमपी और अजीत सिंह ने निभाई जबकी स्कोरिंग साहिल रज़ा ने की।

राजेंद्र स्टेडियम के तत्वाधान में कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी-डिवीजन जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020-21में आज का मैच सनराइज़ क्रिकेट क्लब बनाम एन.वाई.सी. मनिहारी के बिच खेला गया।

सुबह टॉस मनिहारी के कप्तान परमिंदर ने जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 27.5 ओवर में 149 रन बनाये जिसमे कपिल 34, प्रभात 32, अक्षय 18 और बबलू ने 17 रन बनाये। जबकी गेंदबाज़ी में सनराइज़ के इरशाद फैज़ल 32/3, अंजुम अशरफ 22/2 और राशीद हुसैन ने 34/2 विकेट लिए।

मनिहारी से मिले लक्ष्य को सनराइज़ ने 28 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया जिसमे अहम योगदान अल्ताफ हुसैन 21, इरशाद फैज़ल 41जबकी अंजुम अशरफ ने नाबाद 45 रन सिर्फ 30 गेंदों में बनाये !
मनिहारी के कपिल 29/2, पंकज 26/3 और किशन ने 34/2 विकेट चटकाए। अंजुम अशरफ को आलराऊंड प्रदर्शन के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाज़ा गया।

आज निर्णायक की भूमिका अभिजीत और प्रिंस ने अदा की जबकी स्कोरिंग राजनारायण और सिद्धांत ने किया!
कल का मुकाबला बी-डिवीजन में काढ़ागोला क्रिकेट क्लब बनाम स्पार्क एलेवेन के बिच राजेंद्र स्टेडियम में और राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम नाईट क्रिकेट क्लब के बिच डी.एस.कॉलेज में खेला जायेगा! ये सुचना जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह के द्वारा दी गयी !

Related Articles

error: Content is protected !!