सूर्यगढ़ा 17 मार्च: स्थानीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित सूर्यगढ़ा टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मुकाबला मेजबान वाईसीसी सूर्यगढ़ा और यूथ क्रिकेट एकेडमी दानापुर के बिच खेला गया .

आज के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईसीसी सूर्यगढ़ा की टीम निर्धारित 20 ओवर में सभी 7 विकेट खोकर 219 रनों का स्कोर बनाया जिसमे सूर्यगढ़ा के बल्लेबाज होम ग्राउंड होने का बखूबी फ़ायदा उठाया और सुदर्शन कुमार सिंह ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 76 रन ,जबकि अमित कुमार सिर्फ 22 गेंदों में 53 रन की तूफानी पारी खेला अंत में गुलसन ने भी नाबाद 38 रनों का योगदान किया .गेंदबाजी में दानापुर के गेंदबाज मो इशान ,ओम सागर ,अभिषेक और अमरजीत को एक एक विकेट मिला जबकि रणवीर को दो विकेट .

WhatsApp-Image-2021-03-17-at-3.21.26-PM-300x225 सूर्यगढ़ा टी-20 टूर्नामेंट में अमित और सुदर्शन के अर्धशतक से वाईसीसी सूर्यगढ़ा विजयी
अमित कुमार मैन ऑफ़ द मैच

जबाब में उतरी यूथ क्रिकेट एकेडमी दानापुर की टीम सूर्यगढ़ा केगेंदबाजो के सामने ठीक नही पाए और सिर्फ 92 रन 12 ओवर खेल कर ऑल आउट हो गया .जिसमे एकमात्र बल्लेबाज रणवीर रंजन ने 52 रनों की अर्ध्शाताकिय पारी खेला . गेंदबाजी में सूर्यगढ़ा के धनंजय सिंह तीन विकेट ,अमित दो और अभिनाश ,रामनिश सुदर्शन को एक एक विकेट मिला .मैन ऑफ़ द मैच अमित कुमार को दिया गया .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here