लातेहार जिला अंडर 16 ओपन ट्रायल 23 मार्च को खेल स्टेडियम में: अमलेश कुमार सिंह(सचिव)

0

[ad_1]

Cricket-1024x683-1 लातेहार जिला अंडर 16 ओपन ट्रायल 23 मार्च को खेल स्टेडियम में: अमलेश कुमार सिंह(सचिव)

लातेहार 17 मार्च: जिले के अंडर 16 खिलाड़ियो का ओपन ट्रायल 23 मार्च दिन मंगलवार को जिला खेल स्टेडियम लातेहार में सुबह 10 बजे से होगा ।इनकी जानकारी लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने दी है।।

उन्होंने बताया है कि” इस ओपन ट्रायल में जिला भर के 16वर्ष से कम पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं । ओपन ट्रायल में भाग लेने वाले क्रिकेट खिलाड़ी अपने साथ 2 फोटो , डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र , स्कूल का पंजीयन प्रमाण पत्र , आधार कार्ड लेकर आएंगे ।

उन्होंने आगे बताया कि जेएससीए के तत्वावधान में आयोजित होने वाला अंतर जिला क्रिकेट लीग की तैयारी हेतु ओपन ट्रायल किया जा रहा है । इसमें चयनित खिलाड़ियों का कैंप 24 मार्च से लगाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा । वहीं अंडर 16 का अंतर जिला क्रिकेट लीग अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में होना है ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here