नवनिश खंडूरी एंड मनोज कुमार टी 20 क्रिकेट में नीरज का तूफानी नाबाद शतक(26 गेंद 100 रन) .

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-19-at-4.47.58-PM-640x480 नवनिश खंडूरी एंड मनोज कुमार टी 20 क्रिकेट में नीरज का तूफानी नाबाद शतक(26 गेंद 100 रन) .

देहरादून 20 मार्च: एसीसीए मैदान में आयोजित 5वीं नवनिश खंडूरी एंड मनोज कुमार मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये पहले में जीएनसीसी इलेवन आर्यन क्रिकेट एकेडमी को 41 रनों से हराकर सेमीफाइनल में तथा दुसरे में ईगल क्रिकेट एकेडमी ने निंबस क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाया .WhatsApp-Image-2021-02-18-at-9.36.29-AM नवनिश खंडूरी एंड मनोज कुमार टी 20 क्रिकेट में नीरज का तूफानी नाबाद शतक(26 गेंद 100 रन) .

पहले मुकाबले में जीएनसीसी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मनावर के 43 रन ,हनीश के 37 रन और गिरीश के 19 रन के मदद से 19.5 ओवर में 165 रन बनाकर सिमट गई .गेंदबाजी में रितिक और बादल को तीन तीन ,रोहित को दो और संयम और पारस को एक एक विकेट मिला .जबाब में बल्लेबाजी करते हुए आर्यन क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 124 रन बनाकर ढेर हो गया जिसमे आर्यन 23 रन ,संजीत 22 रन बनाया .गेंदबाजी में विशाल को तीन ,हनीश को दो ,मंनावर ,आशीष ,रोहित और गिरीश को एक एक विकेट मिला
मैन ऑफ़ द मैच हनीश गौर को दिया गया .WhatsApp-Image-2021-02-15-at-7.47.53-AM नवनिश खंडूरी एंड मनोज कुमार टी 20 क्रिकेट में नीरज का तूफानी नाबाद शतक(26 गेंद 100 रन) .

दुसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निंबस क्रिकेट एकेडमी की टीम 18 ओवर में 127 रन बनाकर सिमट गया जिसमे शोभित 50 रन ,सीमांत 20 रन और अभिनव 14 रन का स्कोर बनाया .गेंदबाजी में सुभम और देवकर को तीन तीन विकेट ,नीरज और अंकित को एक एक विकेट मिला .जबाब में उतरी ईगल क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज नीरज ने नाबाद सिर्फ 26 गेंद में 100 रनों की नाबाद पारी खेला जिससे ईगल टीम सिर्फ 7 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया .

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here