14 वीं आसिफ अली अंडर-19 क्रिकेट लीग में अंशुल के अर्धशतक से सुल्तानपुर क्रिकेट संघ विजयी

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-18-at-4.03.28-PM-640x479 14 वीं आसिफ अली अंडर-19 क्रिकेट लीग में अंशुल के अर्धशतक से सुल्तानपुर क्रिकेट संघ विजयी

बाराबंकी 19 मार्च: स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे 14 वीं आसिफ अली अंडर-19 क्रिकेट लीग में बीते कल 18 मार्च को खेले गए डायमंड क्रिकेट क्लब और सुल्तानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के मध्य मुकाबले में सुल्तानपुर ने डायमंड सीसी को 141 रनों के अंतर से पराजित किया

WhatsApp-Image-2021-03-18-at-4.03.29-PM-300x224 14 वीं आसिफ अली अंडर-19 क्रिकेट लीग में अंशुल के अर्धशतक से सुल्तानपुर क्रिकेट संघ विजयी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुल्तानपुर की टीम 40 ओवर में 180 रनों का स्कोर बनाया जिसमे अंशुल ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 78 रन बनाया .बड़े लक्ष्य के जबाब में उतरी डायमंड सीसी की टीम सिर्फ 37 रन बनाकर ढेर हो गया जिसमे एकमात्र बल्लेबाज वैभव 13 रन बना सका .गेंदबाजी में सुल्तानपुर के सुधांशु ने चार ,दानवीर एवं सुमित को दो दो विकेट मिला . आज के मैन ऑफ़ द मैच समाजसेवी चौधरी अनवर ने अंशुल को दिया .इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारी उपस्तिथ थे .

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here