मुरादाबाद जिला अंडर-16 लीग में डीएसए वाइट तथा ब्लैक की टीम जीती

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-20-at-6.00.57-PM-640x480 मुरादाबाद जिला अंडर-16 लीग में डीएसए वाइट तथा ब्लैक की टीम जीती

मुरादाबाद 20 मार्च: स्थानीय आईएफटीएम मैदान में आयोजित डीएसए जिला अंडर 16 क्रिकेट लीग में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में डीएसए ब्लू की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में पांच विकेट खोकर 207 रन बनाया जिसमे प्रीत सिरोही और समर्थ रस्तौगी ने 60-60 रन बनाया। गेंदबाजी में अजय को दो विकेट मिला। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए डीएसए वाइट के बल्लेबाज फैसल व नादिर के धुआँधार पारी के बदौलत लक्ष्य को हासिल कर लिया। फैसल ने 78 रन और नादिर ने 89 रन बनाया। गेंदबाजी में ऋतिक को दो विकेट मिला।

दूसरे मुकाबले में डीएसए ब्लैक की टीम 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 202 रन बनाया। जिसमे अभय ने 76 रन ,दिव्यांशु 41 रन बनाया। गेंदबाजी में अमन सैनी को दो विकेट मिला। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए डीएसए ग्रीन की पूरी टीम मात्र 135 रन ही बना सका। जिसमे अंश यादव 60 रन बनाया। गेंदबजी में अंशु और पवन को तीन तीन तथा प्रतुल को दो विकेट मिला।

इस अवसर पर डीएसए सचिव व पूर्व रणजी खिलाडी विजय गुप्ता ,सुबोध गुप्ता ,प्रदीप टंडन ,बदरुद्दीन ,विपुल ,आदि उपस्तिथ थे। इसके साथ ही आईएफटीएम यूनिवर्सिटी प्रोफेरसरगण उपस्तिथ थे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here