धमाका क्लब बना 5वीं नवनिश खंडूरी एंड मनोज कुमार टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-21-at-6.32.58-PM-640x311 धमाका क्लब बना 5वीं नवनिश खंडूरी एंड मनोज कुमार टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

देहरादून 21 मार्च: स्थानीय एसीसीए मैदान में आयोजित 5वीं नवनिश खंडूरी एंड मनोज कुमार मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला ईगल क्रिकेट एकेडमी और धमाका क्लब के बिच खेला गया .जिसमे धमका की टीम ने बड़ा धमाका किया जिससे ईगल की उस धमाके में उड़ गई और ट्राफी को धमाका क्लब ने अपने नाम कर लिया .WhatsApp-Image-2021-02-18-at-9.36.29-AM धमाका क्लब बना 5वीं नवनिश खंडूरी एंड मनोज कुमार टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

टॉस जीतकर ईगल क्रिकेट एकेडमी की टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद किया .पहले बल्लेबाजी करने उतरी धमाका क्लब के बल्लेबाज विशाल के अर्धशतक 55 रन ,बाबुराम के 41 रन ,एकांश के 23 रनों के मदद से निर्धारित 20 ओवर में 185 रनों का स्कोर बनाया .गेंदबाजी में ईगल के सौर्रव ने चार ,नीरज ,अंशुल को दो दो तथा शुभम को एक विकेट मिला .WhatsApp-Image-2021-02-15-at-7.47.53-AM धमाका क्लब बना 5वीं नवनिश खंडूरी एंड मनोज कुमार टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए ईगल क्रिकेट एकेडमी की टीम 18.1 ओवर में सिर्फ 113 रन बनाकर ढेर हो गया .और इस ट्राफी को अपना बनाने से चुक गया .बल्लेबाज दिवाकर ने 25 रन ,अंकित ने 18 रन ,नीरज ने 16 रन बनाया .गेंदबाजी में विनय तीन ,विशाल ,रोहित ,बाबुराम को दो दो विकेट तथा राहुल को एक विकेट मिला .मैन ऑफ़ द मैच बाबु राम को दिया गया . बेस्ट बैट्समैन विशाल कश्यप ,बेस्ट गेंदबाज दीप चाँद बौन्थ्यल को ,अमर्जिंग प्लयेर नीरज राठौर को ,फैयर प्लेयर अवार्ड राम राज क्रिकेट एकेडमी को दिया गया .

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here