मुजफ्फरपुर21 मार्च: मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव उदय शंकर शर्मा ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले सभी खिलाड़ियों/पदाधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रेस के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को आगाह किया है की गैर मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता में खेलने से खिलाड़ियों को बचना चाहिए।

उन्होंने खिलाड़ियों को भ्रम में ना रहने की नसीहत के साथ साथ सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री उदय शंकर शर्मा ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ मुजफ्फरपुर में क्रिकेट के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में हर संभव प्रयत्न कर रहा है जल्द ही इसका दूरगामी परिणाम आने शुरू हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी क्रिकेट के विस्तारीकरण के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर रहे हैं जो आने वाले दिनों में दिखाई देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here