Home Bihar किशनगंज स्ट्राइकर क्लब बना किशनगंज जिला क्रिकेट ए-डिवीज़न लीग सत्र 2019-20 चैम्पियन

किशनगंज स्ट्राइकर क्लब बना किशनगंज जिला क्रिकेट ए-डिवीज़न लीग सत्र 2019-20 चैम्पियन

by Khelbihar.com

किशनगंज 21 मार्च: जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लीग 2019-20 के कुछ मैच करोना महामारी के वजह से लगे लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाया था उन बचे हुए मैचों में से आज ए डिवीजन का फाइनल मुकाबला गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर बनाम किशनगंज स्ट्राइकर के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया

और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए जिसमें विक्रम ने 40 गेंदों पर 55 रन एवं रोशन ने 16 गेंदों पर 24 रन बनाए वहीं किशनगंज स्ट्राइकर की ओर से गेंदबाजी करते हुए ओवैस ने तीन विकेट एवं सचिन ने दो विकेट हासिल किए

175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज 24.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमें लाल मोहम्मद गौहर उर्फ आरजू ने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए नाबाद 23 गेंदों में 40 रन बनाए वहीं शमशेर ने 21 गेंदों में 29 रन बनाए वही गारीवान मोहल्ला सीनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए परवेज ने दो विकेट एवं नितीस ने दो विकेट हासिल किए शानदार मैच जिताऊ पारी खेलने वाले लाल मोहम्मद गौहर उर्फ आरजू को मैन ऑफ द मैच चुना गया

आज के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि आरडब्ल्यूडी वन के स्कूटीव इंजीनियर श्री अमल प्रसाद के द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया वही उपविजेता टीम को आरडब्ल्यूडी वन के एसडीओ श्री विद्यानंद सागर के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय जैन सचिव परवेज आलम उर्फ गुड्डू उपाध्यक्ष तारीक इकबाल टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर वीर रंजन, गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर के अध्यक्ष वसीम खान चंदन कुमार उर्फ राजा रहमते आलम कमेंटेटर इरशाद भाई आदि मौजूद रहे आज के मैच के अंपायर थे गणेश शाह एवं अभिनाश अमन scorer आसिफ आलम ।

Related Articles

error: Content is protected !!