कैमूर 21 मार्च: कैमूर चैंपियंस ट्राफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का दुसरा मैच स्टार क्रिकेट क्लब,देवहलिया और रॉयल क्रिकेट क्लब, रामगढ़ के बीच स्थानीय खेल मैदान भभुआ में हुआ,जिसमें स्टार सी सी ने रॉयल सी सी को बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से पराजित किया।

सुबह रॉयल के कप्तान दिलीप ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया लेकिन स्टार के स्पिनर प्रिंस (5 विकेट)की घातक गेंदबाजी और बाकी गेंदबाजों के समक्ष रॉयल के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये, प्रितम 33 और शिवम 21 रन को छोड़कर कोई बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया और पुरी टीम 30 ओवर के मैच में 19.3 ओवरो में ही 101 रन बना कर आलआऊट हो गई, स्टार के तरफ से प्रिंस 5 विकेट के अलावा मंजीत, नागेंद्र, तौफीक व अक्षय ने 1-1 विकेट हासिल किया

102 रन का लक्ष्य लेकर उतरी स्टार के बल्लेबाज भी रॉयल के ऑफस्पिनर शिवम (5विकेट) के आगे बेबस दिखाई दिये लेकिन गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में कमाल की पारी खेलते हुए प्रिंस के 42 रन और कप्तान तौफीक 19 तथा नागेंद्र 13 रन के बदौलत 16.5 ओवर में रोमांचक जीत हासिल कर लिया लेकिन इसके लिए उन्हें 8 विकेट गंवाने पड़े, रॉयर के तरफ से आफस्पिनर शिवम 5 विकेट के अलावा दिलीप, दिवाकर व रोहित ने 1-1 विकेट प्राप्त किया, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्टार क्रिकेट क्लब के प्रिंस कुमार को उनके ऑलराऊंड प्रदर्शन के लिए बिहार राज्य विजय हजारे टीम का हिस्सा रहें खिलाड़ी शिवम सिंह ने प्रदान किया,अंपायरिंग भानू पटेल रजनीश सिंह ‘बिट्टू’ ने तथा स्कोरिंग सौरव कुमार ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here