देवघर प्रीमियर लीग में परवेज के अर्धशतक से ब्लैक रॉयल्स ने ग्रीन चिली को हराया

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-22-at-8.17.42-PM-640x428 देवघर प्रीमियर लीग में परवेज के अर्धशतक से ब्लैक रॉयल्स ने ग्रीन चिली को हराया

देवघर 22 मार्च: देवघर प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर राउंड का मुकाबला ग्रीन चिली व ब्लैक रॉयल्स के बिच खेला गया जिसमे ब्लैक रॉयल्स ने तीन विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया .

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन चिली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 153 रन बनाया जिसमे विनीत 41 रन ,सन्नी 31 रन ,रितेश 28 रनों की पारी खेला .गेंदबाजी में ब्लैक रॉयल्स की टीम के गेंदाब्ज हार्दिक को तीन ,अमर और करण को एक एक विकेट मिला .जबाब में उतरी ब्लैक रॉयल्स की टीम 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमे परवेज शेख 62 रन ,मनीष 27 रन और निशांत 22 रनों का योगदान किया .गेंदबाजी में सुमंत कुमार सिंह को चार ,वीनित और अभय को एक एक विकेट मिला .मैन ऑफ़ द मैच परवेज शैख़ को दिया गया .

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here