पटना 22 मार्च : आज से नसीब स्पोर्ट्स एकेडमी रूकनपुरा में प्रारंभ हुए पैन होम्स इंडिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भार्गवी, अदिती राज, अविनाश राय अपने- अपने आयु वर्ग के अगले राउंड में प्रवेश. कर गए।

बिहार लॉन टेनिस संघ से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में बालक व बालिका अंडर-10,12  की स्पर्धाएं खेली जा रही है।अंडर- 10 ग्रुप में बालक व बालिका संयुक्त रूप से एक- दूसरे के खिलाफ खेल रहे है।इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट कि उद्घाटन पैन होम्स इंडिया के निदेशक पंकज कुमार और मेजबान नसीब स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक धनंजय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचित प्राप्त कर किया। सभी कि स्वागत आईटा सर्टिफायड कोच सतीश प्रसाद ने किया।

बालक व बालिका वर्ग में भार्गवी ने सुकृति को 6-2,6-2 से, अभिनव आनंद ने ए.आर.प्रखर को 6-0,6-1 से हराया।बालक अंडर -12 में अविनाश राय ने अनिमेष परासर को 6-0,6-2  से और बालिका अंडर -13.में अदिती ने लवन्या सक्सेना को 6-1,6-1 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here