Home Bihar बिहार के कराटे खिलाडियों का कलर एवं ब्लैक टेस्ट सम्पन्न,विजेता खिलाडियों को मिला प्रमाण्पत्र

बिहार के कराटे खिलाडियों का कलर एवं ब्लैक टेस्ट सम्पन्न,विजेता खिलाडियों को मिला प्रमाण्पत्र

by Khelbihar.com

पटना 22 मार्च:  सोमवार को कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा सुबह 7.00 बजे से 10.30 बजे तक ( होई कोर्ट के निकट ) Electric Works Division ( Campu ) , Patna में कलर एवं ब्लैक टेस्ट का टेस्ट लिया गया । बेल टेस्ट में 15 छात्र – छात्राओं ने इस टेस्ट में भाग लिया .

जिसमें विजेताओं को प्रमाण – पत्र देकर कराटे एसोसिएशन ऑर बिहार के जेनरल सेक्रेटरी श्री भोला कुमार थापा , उपाध्यक्ष कुमार विशाल स्वरूप , कोषाध्यक्ष श्वेता कुमार , ट्रेनरल अजय कुमार , निकीता सिन्हा , अमित रंजन , सौरभ कुमार , धीरज कुमार आदि ने सम्मानित गया ।

खिलाड़ियों में कृष्णा बहादुर – ब्लैक बेल्ट 2nd Don , विश्वजीत कुमार ब्लैक बेल्ट 1st Don , अनिकेत राज – ब्लैक बेल्ट 1st Don , अंशु ब्लैक बेल्ट 1st Don , विशाल कुमार 2nd ब्राउन बेल्ट , हर्ष अनुभव दीप ब्लू बेल्ट , श्रीयांश भारती ग्रीन बेल्ट , अदनान सऊद ब्लू बेल्ट , रंजन कुमार येलो बेल्ट , टूनटून कुमार येलो बेल्ट सौरभ लाल येलो बेल्ट , कविता कुमारी येलो बेल्ट आदि बच्चों को सम्मानित किया गया ।

साथ ही साथ यह भी जानकारी दी गयी कि बच्चे एवं बच्चियों को मानसिक एवं शारीरिक मजबूरी प्रदान करने के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिलाना अनिवार्य है , जिसका निःशुल्क ट्रेनिंग पत्रकार कैन्टीन , बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन , आयकर गोलम्बर ( आर्ट कॉलेज के पीछे ) बेली रोड , पटना में सुबह 6.30 बजे से 9.00 बजे तक दिया जायेगा । इस आशय की जानकारी कड़ाटे एसोसिएशन के जेनरल सेटक्रेटरी भोला कुमार थापा ने दी ।

Related Articles

error: Content is protected !!