Home Bihar पूर्णिया जिला जूनियर लीग में हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब व सीमांचल क्रिकेट एकेडमी विजयी

पूर्णिया जिला जूनियर लीग में हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब व सीमांचल क्रिकेट एकेडमी विजयी

by Khelbihar.com

पूर्णिया 23 मार्च: स्थानीय डी एस ए मैदान मैं स्वर्गीय जय सिंह 41वा जिला क्रिकेट लीग मैच का जूनियर डिवीज़न का 45 वा मैच हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब बनाम एचिवर (लायन) खेला गया। जिसमे हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के मैच मै 25 ओवर खेल कर 09 विकेट खो कर 185 रन बना ली । हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी मै प्रकाश ने 36 रन, आशीष झा ने 33 रन, अमित ने 28 रन बनाए । जबकि गेंदबाजी मैं एचिवर (लायन) की तरफ से अंकित जायसवाल ने 05 ओवर मै 29 रन देकर 03 विकेट, रौनक ने 2.2 ओवर मै 16 रन देकर 03 विकेट लिया ।

186 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचिवर (लायन) ने 25 ओवर मै 09 विकेट खो कर 133 रन ही बना सकी । एचिवर (लायन) के तरफ से बल्लेबाजी मै रौनक ने 59 रन एवं अयांक ने 16 रन बनाए । गेंदबाजी मै हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब के तरफ से अभिषेक ने 4 ओवर मैं 15 रन देकर 03 विकेट, मिथलेश ने 4 ओवर मैं 22 रन देकर 02 विकेट, कुंदन ने 5 ओवर मे 30 रन देकर 02 विकेट हासिल किया ।हार्ड स्ट्रोक क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 52 रन से जीत कर 2 अंक अर्जित की । एचिवर (लायन) के आल राउंडर रौनक प्लेयर्स ऑफ़ द मैच बने।
निर्णायक मैं कुंदन दत्ता एवं विकल्प झा स्कोरर मोनू कुमार थे।

दूसरा जूनियर डिवीज़न का 46 वा मैच सीमांचल क्रिकेट एकैडमी बनाम डी ए पी एस स्कूल के बीच हुआ। जिसमे सीमांचल क्रिकेट एकैडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सीमांचल क्रिकेट एकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच मै 20 ओवर मे 09 विकेट खो कर 142 रन बनाया। सीमांचल क्रिकेट एकैडमी के तरफ से इज़हार ने 46 रन, नाहिद ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी मैं डी ए पी एस स्कूल की तरफ से चन्दन ने 04 ओवर मै 24 रन देकर 03 विकेट, बादल ने 02 ओवर मै 15 रन देकर 02 विकेट विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने डी ए पी एस स्कूल ने 19.5 ओवर मै 10 विकेट खो कर 124 रन बनाए। जिसमे बादल ने 43 रन, सुमित ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी मै सीमांचल क्रिकेट एकैडमी के गेंदबाजी मै ज़मीर ने 3.5 ओवर मे 18 रन देकर 06 विकेट एवं फईम ने 3.1 ओवर मै 14 रन देकर 02 विकेट विकेट लिया । सीमांचल क्रिकेट एकैडमी इस मैच को 18 रन से जीत कर 2 अंक हासिल किया।सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सीमांचल क्रिकेट एकैडमी के गेंदबाज ज़मीर को मिला।निर्णायक की भूमिका मै काजल पोद्दार एवं विमल मुकेश स्कोरर विकल्प झा थे।

कल का मैच – (24.03.2021) सुबह (पहला ) – जूनियर डिवीज़न का पहला मैच सनराइज क्रिकेट क्लब बनाम ब्राइट स्टार (जूनियर)(दूसरा) – जूनियर मैच * एकलव्य क्रिकेट क्लब बनमंखी बनाम मधुबनी मास्टर (ब्लू )

Related Articles

error: Content is protected !!