पटना 24 मार्च: बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बिहार क्रिकेट लीग में आज का पहला मुकाबला दोपहर 2 बजे से भागलपुर बुल्स और अंगिका एवेंजर्स के बिच खेला गया। जिसमे भागलपुर बुल्स ने अंगिका एवेंजर्स को 44 रनो से पराजित कर सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर गई।

आज के मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर बुल्स की टीम कप्तान रहमतुल्लाह के नाबाद अर्धशतक 68 रन ,प्रशांत श्रीवास्त्व के 44 रन ,अंकित सिंह के 35 रन ,विकाश रंजन के 25 रन और एक्स्ट्रा 18 रनो के मदद से सिर्फ 3 विकेट खोकर 190 रनो का स्कोर बनाया। गेंदबाजी करते हुए अंगिका के सिर्फ राहुल कुमार को दो विकेट मिला।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए अंगिका एवेंजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सका। जिसमे सबसे ज्यादा रन सरफराज 27 रन ,अश्विनी कुमार 25 रन ,निक्कू नाबाद 19 रन बनाया। गेंदबाजी में भागलपुर के मुकेश कुमार को तीन ,शशि शेखर और प्रशांत को दो दो विकेट तथा प्रशांत कुमार सिंह और अमोद यादव को एक एक विकेट मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here