क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौड़ी ने सूरज राणा को किया सम्मानित

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-26-at-2.17.46-PM-640x369 क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौड़ी ने सूरज राणा को किया सम्मानित

पौड़ी 26 मार्च: बीते कुछ दिन पहले नवनीश खंडूरी एवं मनोज कुमार टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन हुआ जिसमे पौड़ी कोटद्वार के क्रिकेटर सूरज राणा का पुरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा था जिसके बाद सूरज राणा को क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौड़ी अध्यक्ष सुनील नेगी व सचिव प्रेम सिंह नेगी कोषाध्यक्ष नरेन्द्र रावत जी द्वारा आज मोमेंटो देकर सम्मानित किया।WhatsApp-Image-2021-02-18-at-9.36.29-AM क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौड़ी ने सूरज राणा को किया सम्मानित

फेडेरशन ऑफ़ पौड़ी के सदस्यों ने कहा” जो पौड़ी जिले के होनहार खिलाड़ी है बच्चे हमारा भविष्य है और हमारे भविष्य को रोशन करने के लिए हमे इन बच्चो मे छिपी प्रतिभा को पहचानने की जरूरत है। इस विचार को आगे बढाते नवनिश खंडूरी 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसकी हमलोग सराहना करते है जो की एक अच्छा टूर्नामेंट किया जाता है क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौड़ी इस टूर्नामेंट के उन सभी आयोजन सिमित का बहुत बहुत धन्यावाद करती हैWhatsApp-Image-2021-02-15-at-7.47.53-AM क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौड़ी ने सूरज राणा को किया सम्मानित .

सूरज राणा के नवनिश खंडूरी T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में 4 पारियों में 188 रन बनाए और दो बार मैन ऑफ द मैच भी रहे है .क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौड़ी खेल के प्रती खेलने वाले उन सभी खिलाडियो को सम्मानित व उन का सही मार्गदर्शन करके उनके टैलेंट को आगे बढाने मे पूर्ण रूप से मदद करेगी हम सभी सम्मानित पदाधिकारी आप के उज्जवल भविष्य की कामनाऐ करते है इस मौके पर क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौड़ी के सभी सम्मानित सदस्य अध्यक्ष सुनील नेगी कोषाध्यक्ष नरेन्द्र रावत सचिव प्रेम सिंह नेगी सदीप गुशाई अमित चौहान अरूण बिष्ट व तरूण जदली उपस्तिथ थे .

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here