Home Bihar मुज़फ्फरपुर लीग में जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी व संस्कृति क्रिकेट एकेडमी जीता

मुज़फ्फरपुर लीग में जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी व संस्कृति क्रिकेट एकेडमी जीता

by Khelbihar.com

मुजफ्फरपुर 26 मार्च: जिला संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी ने स्कूल क्रिकेट जूनियर रोमांचक मुकाबले में को 14 रनों से हराया

आज स्थानीय आरडीएस कॉलेज के खेल मैदान में जस्ट चैंपियन ने टॉस जीतकर निर्धारित 35 ओवरों के मैच में 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 62 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें देवराज ने 25 और दिग्विजय ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में स्कूल क्रिकेट जूनियर की तरफ से सौरव सिंह ने पांच अभिषेक ने दो मुकेश ने एक और सुमित ने एक विकेट प्राप्त किए। जवाब में खेलने उतरी स्कूल ऑफ क्रिकेट जूनियर की टीम 18 ओवर में 48 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें सत्यम ने 10 रनों का योगदान दिया स्कूल ऑफ क्रिकेट जूनियर और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। गेंदबाजी में जस्ट चैंपियन की तरफ से तारिक ने तीन दिग्विजय ने तीन देवराज ने एक विकेट प्राप्त किया
आज के मैन ऑफ द मैच जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी के दिग्विजय को उनके हरदम वाला खेल के लिए दिया गया

संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी पर धमाकेदार जीत

मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में संस्कृति क्रिकेट क्लब ने चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी को 5 विकटो से हराया।

आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में चैंपियंस ब्लू क्रिकेट अकेडमी ने टॉस जीतकर निर्धारित 35 ओवर के मैच में 28 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रनों का योग खड़ा किया जिसमें विवेक ने 25 , ईशु ने 22 ,अंकित ने 13 रानो की पारी खेली गेंदबाजी में संस्कृति क्रिकेट क्लब के हिमांशु राज ने 5 , आरफीन ने 2, हिमांशु ने 1,दिवाकर ने 1 विकेट प्राप्त किए।

जवाब में खेलने उतरी संस्कृति क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 113 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया । संस्कृति क्रिकेट क्लब के तरफ से दिवाकर भारती ने नाबाद 44 , रोबिन ने नाबाद 22,अमन ने 15, अभिषेक ने 13 रन बनाए।गेंदबाजी में चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी के तरफ से विशाल ने दो जमाल विवेक और अमर्त्य ने एक एक विकेट लिया
आज का मैन ऑफ द मैच संस्कृतिक क्रिकेट क्लब के हिमांशु राज को दिया गया।

Related Articles

error: Content is protected !!