73 वीं देहरादून जिला क्रिकेट लीग का आगाज़ कल से, मैचों के कार्यक्रम घोषित ,देखे

0

[ad_1]

20201014_212849-640x414 73 वीं देहरादून जिला क्रिकेट लीग का आगाज़ कल से, मैचों के कार्यक्रम घोषित ,देखे

देहरादून 30 मार्च: जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून द्वारा कल(31 मार्च) से 73 वीं जिला क्रिकेट लीग का आगाज होने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया की कल सुबह 8 बजे से जिला क्रिकेट लीग का उद्धघाटन अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में किया जायेगा। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार(डयरेक्टर जेनरल ऑफ़ पुलिस ,उत्तराखंड) उपस्तिथ होने जबकि अतिथि के रूप में अनुकृति गुसैन रावत(मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2017 -फाउंडर येलो हिल्स महिला उद्यान सोसल वर्कर ) तथा तुषित रावत( मैनेजिंग डयरेक्टर डीआईएमएस कॉलेज -फाउंडर येलो हिल्स) उपस्तिथ रहेंगे।WhatsApp-Image-2021-03-27-at-5.40.30-PM 73 वीं देहरादून जिला क्रिकेट लीग का आगाज़ कल से, मैचों के कार्यक्रम घोषित ,देखे

उन्होंने बताया की उद्धघाटन मुकाबला अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी और आर्यन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जायेगा। इसके बाद 1 अप्रैल से प्रत्येक दिन चार चार मुकाबले खेले जायेंगे वह भी एआरसी ग्राउंड ,आयुष क्रिकेट ग्राउंड(न्यू), आयुष क्रिकेट ग्राउंड(ओल्ड), तनुष ग्राउंड और जीएसआर ग्राउंड में। उन्होंने कहा की जिला क्रिकेट लीग के कार्यकर्मो की घोषणा कर दिया गया है।WhatsApp-Image-2021-02-18-at-9.36.29-AM 73 वीं देहरादून जिला क्रिकेट लीग का आगाज़ कल से, मैचों के कार्यक्रम घोषित ,देखेWhatsApp-Image-2021-02-15-at-7.47.53-AM 73 वीं देहरादून जिला क्रिकेट लीग का आगाज़ कल से, मैचों के कार्यक्रम घोषित ,देखे

मैचों के कार्यक्रम इस प्रकार से है:

WhatsApp-Image-2021-03-30-at-9.42.03-PM-300x194 73 वीं देहरादून जिला क्रिकेट लीग का आगाज़ कल से, मैचों के कार्यक्रम घोषित ,देखे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here