होली के अवसर पर आयोजित सद्भावना मैच नैनीताल टीम A ने B को 16 रनो से हराया

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-03-30-at-12.52.36-PM-640x480 होली के अवसर पर आयोजित सद्भावना मैच नैनीताल टीम A ने B को 16 रनो से हराया

नैनीताल 30 मार्च: होली के अवसर पर हलद्वानी के कमलवागांजा में हिमालयन क्रिकेट अकेडमी में आयोजित 20 –20 ओवर के सद्भावना मैच में जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन A ने जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन B को रोमांचकारी मुकाबले में 16 रन से हरा दिया,नैनीताल A के कप्तान किशन अनेरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। WhatsApp-Image-2021-02-18-at-9.36.29-AM होली के अवसर पर आयोजित सद्भावना मैच नैनीताल टीम A ने B को 16 रनो से हराया

स्कोर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन A 20 ओवर में 6 विकेट पर 211 रन बनाया। जिसमे  डॉ महेश शर्मा-6 चौके 2 छक्के 41 गेंद में 44 रन, धनराज–5 चौके 1 छक्के 19 गेंद में 30 रन, किशन अनेरिया-19 गेंद 35 रन 5 चौके 2 छक्के,सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा- ने तेज शानदार अर्धशतक जमाया उन्होंने 32 गेंद में 59 रन की पारी में 5 चौके 6 छक्के लगाए,WhatsApp-Image-2021-03-27-at-5.40.30-PM होली के अवसर पर आयोजित सद्भावना मैच नैनीताल टीम A ने B को 16 रनो से हराया

जबाब में जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन B ने 20 ओवर 195 आल आउट हो गई जिसमे अमित बिष्ट-12 गेंद में 21 रन 5 चौके, नवीन टम्टा-24 गेंद में 37 रन 4 चौके 2 छक्के, आलराउंडर मनोज भट्ट ने अपनी अर्धशतकीय पारी में तेज गति से 30 गेंद 78 रन* नाबाद 12 चौके 4 छक्के लगाये लेकिन वह टीम को नही जीता पाये। नैनीताल A के डॉ महेश शर्मा ने आलराउंडर प्रदर्शन करते हुऐ 32 रन देकर 2 विकेट लिये,मैच के अंपायर मनोज भट्ट और पुनीत श्रीवास्तव व मैच का आखों देखा हाल लक्की चुफाल ने सुनाया।

मैच के सफल आयोजन पर सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा,जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,अभिषेक सिंह,अमित कांडपाल,सुनील साह,गिरीश मेलकानी, हर्ष गोयल,नीरज भट्ट,जगमोहन बगडवाल,मनोज पंत मौजूद थे.WhatsApp-Image-2021-02-15-at-7.47.53-AM होली के अवसर पर आयोजित सद्भावना मैच नैनीताल टीम A ने B को 16 रनो से हराया

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here