डीसीए ब्लू को हरा डीसीए ग्रीन बना बहराइच अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग चैम्पियन

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-04-01-at-9.08.49-PM-640x480 डीसीए ब्लू को हरा डीसीए ग्रीन बना बहराइच अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग चैम्पियन

बहराइच 1 अप्रैल: जिला क्रिकेट संघ बहराइच द्वारा आयोजित जिला अंडर-16 क्रिकेट लीग का आज फाइनल मुकाबला डीसीए ग्रीन एवं डीसीए ब्लू के बिच खेला जिसमे ग्रीन ने ब्लू को पराजित कर चैम्पियन बना . इससे पूर्व आज के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन समाजसेवी मो अब्दुल्लाह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया .

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए ब्लू की टीम 30 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 93 रनों का स्कोर बनया जिसमे बिपुरेश मिश्रा 27 रन ,तुफैल अहमद 19 रनों का योगदान किया .गेंदबाजी में ग्रीन टीम के तशार सोनी और कृष्ण सिंह को तीन तीन विकेट मिला. जबाब में बल्लेबाजी करते हुए डीसीए ग्रीन की टीम 24 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमे कुनाल 27 रन , तुषार सोनी ने 22 रन बनाया .गेंदबाजी में साबित रजा को दो विकेट मिला . आज के अम्पायर जावेद व अकिल अहमद थे जबकि स्कोरर अचल श्रीवाश्तव थे .

आज के मुख्य अतिथि ए आर अंसारी ने खिलाडियों को पुरुष्कृत किया .इस अवसर पर शुएब अंसारी ,बिपिन पाठक ,शादाब खान ,अमल श्रीवाश्तव ,शुशील राय,महेश तथा खेल प्रमी उपस्तिथ थे .

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here